Advertisement

भसूर ने भव को डंडे से मारकर किया घायल, आरोपी फरार

Share

बंशीधर नगर: एक तरफ देश में केन्द्र सरकार द्वारा महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान की बात की जाती है। वही देश और राज्य में महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएँ सामने आती है।कुछ इसी तरह की घटनाक्रम श्री बंशीधर नगर अनुमंडल से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर एक महिला के साथ मार पीट की घटना सामने आया।आपको बता दे कि रविवार को श्री बंशीधर नगर ( नगर उॅटारी )थाना क्षेत्र के उसका कला ( चौबेहीह) गांव में शाम 4 बजे आपसी विवाद को लेकर एक महिला के साथ जमकर मार पीट की घटना हुई ।

जिसमें एक पक्ष से एक महिला जख्मी हो गई।महिला का नाम सुशीला देवी (35 ) वर्ष है। जिसे इलाज के लिए अनुमंडीय अस्पताल में लाया गया। अनुमंडीय अस्पताल में महिला का उचित उपचार किया जा रहा है। घटना के बाद पीड़ित महिला ने बताया कि वह घर मे अपने दो बच्चों के साथ रहती है।महिला ने बताया कि उसका पति अखिलेश पाल बाहर कमाने के लिए विगत कई महीनों से बाहर रहते है। वह घर में अपने दोनो बच्चों का भरण पोषण करती है, उसके दोनों बच्चे अभी छोटे है।

महिला के द्वारा बताया गया कि तभी अचानक से उसके भसूर राजेश पाल घर में अकेले पाकर गंदी गंदी गालियाँ देने लगें ,और लाठी उठाकर मारने लगें। जिससे महिला के माथे और शरीर में गंभीर चोट लगी है। पीड़ित महिला के शरीर से काफी रक्त का प्रवाह भी चुका है, एवम् शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के भी निशान है।

महिला के मायके पक्ष के महिला के भाई ने बताया कि विगत कई बार राजेश पाल के द्वारा मार पीट किया गया था। महिला के भाई ने बताया कि राजेश पाल उनकी बहन का हत्या करना चाहते है। उन्होंने कहा कि मै पुलिस प्रशासन ने निवेदन करूंगा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करें और दोषी राजेश पाल को गिरफ्तार कर सजा दे। घटना के तुरंत बाद से आरोपी राजेश पाल फरार है। आरोपी का मोबाइल स्विच ऑफ बताया जा रहा है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!