गढ़वा पुलिस कर रही है वाहनों से अवैध वसूली, पैसा दो या फिर थाने चलो

अतुलधर दुबे
GARHWA:- गढ़वा में पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है। जहां रंका मोड़ से होकर गुजरने वाली बड़ी वाहनों से प्रतिदिन अवैध वसूली किया जा रहा है। पैसा नहीं देने पर थाने ले जाने की धोष दिखाई जाती है। जिसका जीता जागता उदाहरण गुरुवार को शहर के रंका मोड़ पर देखा गया। जहां रंका मोड़ पर ओवरलोड कमांडर को रोककर पहले थाने में चलने की धोष दिखाई गई। उसके बाद वाहन चालक से पैसा लेकर उसे छोड़ दिया गया।
पुलिस का यह कारनामा कोई नया नहीं है। प्रतिदिन ट्रैफिक में लगे पुलिस के जवान मालवाहक वाहन एवं सड़क किनारे खड़ा कर सवारी बैठाने वाले वाहनों से आए दिन पैसे की उगाही लगातार की जाती है। पैसा नहीं दिए जाने पर चालकों की पिटाई थाना में ले जाने की धमक दिखाया जाता है। गुरुवार को ऐसा ही मामले में एक कमांडर चालक को पहले थाना में चलने की धमक दिखाया गया। उसके बाद पैसा लेकर उसे छोड़ दिया गया। चालक ने बताया कि वह गलती से रंका मोड़ पर बने वनवे गलत साइड से गाड़ी पार कर रहा था। उसी दौरान ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी को रोका और उसके बाद थाने ले चलने की धमक दिखाने लगा। उसके कुछ देर बाद पुलिस के जवान ने पैसा मांगा। जिसके बाद पुलिस के जवान ने उसके गाड़ी पर बैठ कर वाहन को थाना ले जाने के बजाय मझिआंव रोड की ओर ले जाने लगा। तब उक्त कमांडर के चालक ने उसे पैसा दिया। उसके बाद कमांडर को छोड़ दिया। चालक से पूछे जाने पर चालक ने बताया कि पहले ट्रैफिक पुलिस थाना ले जाने की बात कर रहे थे। जब पैसा दिया तो छोड़ दिया। उसने बताया कि यह कोई नया बात नहीं है। टेंपो, कमांडर, बस एवं मालवाहक ट्रक को आए दिन पैसा देना पड़ता है। तभी वह रंका मोड़ से होकर गुजर सकते हैं।