Advertisement

श्री बंशीधर नगर: सिराज अहमद हत्याकांड का खुलासा : सिराज अहमद की हत्या में उसकी पत्नी के दोनों भाई ही थे शामिल

Share

प्रेस वार्ता करते एसडीपीओ प्रमोद केसरी

श्री बंशीधर नगर:–बीते 14 जुलाई को भवनाथपुर-नगर उंटारी मुख्य मार्ग तुलसीदामर घाटी के समीप भवनाथपुर ब्लॉक कोडिनेटर सिराज अहमद की हत्या प्रि-प्लान कर,उसके अपने दो साले ने पारिवारिक विवाद के कारण किया था।उक्त जानकारी श्री बंशीधर नगर के एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने अपने अनुमंडलीय कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हत्या के बाद उसके भाई इसरार अंसारी के आवेदन पर नगर उंटारी थाना में 15 जुलाई को कांड संख्या 104/2023, धारा 302/ 120(बी)/201भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर,उच्च पदाधिकारियों के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद हत्या कांड में संलिप्त दो लोगो को गढ़वा थाना क्षेत्र के फरठिया स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।पकड़े गए दोनो युवकों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए मामले का खुलासा किया। जानकारी देते हुए एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने कहा कि मृतक सिराज अहमद द्वारा उनकी बहन को नही रखने के कारण उसके ससुराल वाले परेशान थे।ऊपर से मृतक सिराज अहमद द्वारा पिछले दिनों कोर्ट में केस भी कर दिया गया था।जिससे ससुराल वाले और भी गुस्से में थे। मृतक से उसकी पत्नी के भाई 28 वर्षीय टीपू सुल्तान तथा 24 वर्षीय इमरान अंसारी दोनो ने उसकी हत्या करने का योजना बनाया।इसके लिए दोनों हफ़्तों उसकी रेकिंग किया और विगत 14 जुलाई को तुलसीदामर घाटी में सुनसान जगह पर गाड़ी रोक कर उसकी हत्या कर दिया। दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया।उन्होंने बताया कि इस हत्या में कुछ और लोग भी शामिल है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।छापेमारी टीम में थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह,पुअनि राहुल कुमार,कुमार विक्रम सिंह, चंद्रदेव कुमार,सुनील कुमार दास,सअनी श्रीकांत पांडेय सहित सशस्त्र बल शामिल थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!