Advertisement

श्री बंशीधर नगर: नवयुवक क्लब चेचरीया के द्वारा रामायण सीरियल का किया आयोजन , थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने फिता काट कर किया

Share





श्री बंशीधर नगर: – नगर उंटारी चेचरीया स्थित अम्बा लाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय में नवयुवक क्लब चेचरीया की ओर से शनिवार रात 8 बजे रामायण सीरियल का शुभारंभ किया गया। रामायण सीरियल का शुभारंभ नगर उंटारी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने फिता काट व नारीयल फोड़ कर किया । थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा दशहरा सभी लोग धूमधाम से मनाऐ और रामायण सीरियल जो दस दिनों तक चलेगी उसे शांति पूर्वक सफल बनाएं। इस कार्यक्रम में महिला व पुरुष बल कि भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी। किसी तरह का आपस में किसी से लड़ाई-झगड़े नहीं करेंगे। कोई भी परेशानी हो प्रशासन को जानकारी दीजिए।

नवयुवक क्लब चेचरीया के अध्यक्ष अजय कुमार बताया कि अम्बा लाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय में दुर्गापूजा दशहरा को लेकर रामायण सीरियल का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार व विशिष्ट अतिथि मनीष कुमार हिरो एजेंसी के द्वारा शुभारंभ किया गया। रामायण सीरियल प्रति दिन शाम सात बजे से चालू होगी।
मौके पर पुलिस पदाधिकारी कुमार विक्रम सिंह, नीतीश कुमार सिंह, नवयुवक क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार, उपाध्यक्ष रणधीश कुमार‌ व उमाशंकर प्रसाद, सचिव अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष विनय कुमार, कमलेश मेहता , कामता प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, अशोक जायसवाल, राकेश जयसवाल (बब्लू), झामुमो नेत्री नेहा कुमारी, अमरेंद्र दास, शुभम कुमार, मनोज कुमार,कुकू पासवान, लाला पासवान, कृष्ण प्रसाद, नवीन कुमार, विरेन्द्र कुमार सहित सदस्य गण शामिल थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!