भवनाथपुर: डुमरी उपचुनाव में मिली जीत पर भवनाथपुर में झामुमो कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया
भवनाथपुर।डुमरी उपचुनाव में मिली जीत पर भवनाथपुर में झामुमो कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। खरौधी मोड़ में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। उसके बाद जमकर आतिशबाजी किया। पूर्व विस सूत्री अध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने कहा कि डुमरी की जनता ने भारी विजयी दिलाकर जननेता स्व जगन्नाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया है। डुमरी उपचुनाव में मिली जीत हेमंत सरकार की लोकप्रियता को दर्शाता है। 2024 में फिर से भारी बहुमत से जेएमएम गठबंधन की सरकार बनेगी। प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा की यह जीत असत्य पर सत्य की जीत है। हेमंत सरकार मूलवासियों के लिए जो काम कर रही हैउसका जीत है।इस मौके पर कुंदन ठाकुर,गोपाल यादव, शमशेर अंसारी, सुरेश गुप्ता, नावलेज पासवान मनोज चन्द्रवंशी, विजय रावत, विनोद सिंह, दीपक वर्मा सहित बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।