उत्तम डायग्नोस्टिक सेंटर का सांसद ने किया उद्घाटन
(गढ़वा)बंशीधर नगर : बंशीधर नगर शहर के मेनरोड में यहां एसबीआई के सामने उत्तम डायग्नोस्टिक सेंटर का गुरुवार को शुभारंभ किया गया। सेंटर का शुभारंभ सांसद वीडी राम ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर सांसद ने कहा कि बंशीधर नगर जैसे छोटे शहर में डायग्नोस्टिक सेंटर खुल जाने से क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा की स्वास्थ्य सेवा बेहतर होने से लोगों को इलाज के लिये बाहर नहीं जाना पड़ेगा। लोगों को समय के साथ पैसे की भी बचत होगी।
सेंटर के निदेशक डॉ निशंक निश्रम ने बताया कि सेंटर में सभी रोगों का इलाज होगा। साथ ही जांच की बेहतर सुविधा है। सभी रोगों की जांच अत्याधुनिक मशीनों से की जायेगी। उन्होंने बताया कि सेंटर में हड्डी रोग विशेषज्ञ और एक जेनरल फिजिशियन डॉक्टर 24 घन्टे उपलब्ध रहेंगे।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, धीरेन्द्र चौबे, उपेंद्र कुमार, लाला पासवान, अविनाश कुमार, दीपक सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।