सोशल मीडिया और इंटरनेट के कारण राजनीति में बहुत परिवर्तन आया है: सांसद
बंशीधर नगर: स्थानीय अनिकेत पैलेस के सभागार में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें पलामू सांसद विष्णु दयाल राम मौजूद रहे. इस दौरान युवाओं से पलामू सांसद बीडी राम ने परिचय प्राप्त किया.इस अवसर पर सांसद ने कहा कि भारत युवाओं का देश है, देश में लगभग 65 करोड़ युवा है. अपनी ताकत और बुद्धि के बल पर युवा आज सोशल मीडिया के युग में तेज गति से देश में परिवर्तन ला सकते है क्योंकि उन्हें अपने विचार साझा करने के लिए किसी मंच की आवश्यकता नहीं है. सोशल मीडिया और इंटरनेट के कारण राजनीति में बहुत परिवर्तन आया है. आज राजनीति में पारदर्शिता है और किसी भी विभाग से सम्बंधित कोई भी जानकारी युवा आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. इसलिए अगर युवा तय कर लें तो बड़ा परिवर्तन लाकर देश को ओर अधिक मजबूती प्रदान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ युवा अपने पढ़ाई पर ध्यान दे और जो भी सरकार द्वारा योजनाएं संचालित हो रही हैं उसका लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति की बात हो कौशल विकास योजना की बात को सही बातों को समझे और उस पर अम्ल करें. मौके पर वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र चौबे, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, वीरेंद्र चौबे, निशंक निश्रम, दीपक सिंह, चंद्रकेतु कुमार, वार्ड पार्षद राजेश कुमारअभिनव शुक्ला सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।
:- वही पुरैनी पोखरा स्थित शारदा मंदिर के पुजारी और सदस्यों ने सांसद को मां शारदे की तस्वीर भेंट की. इस दौरान सदस्यों ने सांसद बीडी राम को मंदिर आने का न्योता दिया.इस पर आश्वस्त करते हुए सांसद में कहा कि जल्द ही मां शारदे की आशीर्वाद प्राप्त करने आएंगे.