भवनाथपुर: सीमेंट का बकाया पैसा मांगने पर व्यवसाई के साथ किया गया मारपीट।
भवनाथपुर भठी स्थित मां सुमित्रा ट्रेडर्स छड़ सीमेंट दुकान के प्रोपराइटर अशोक कुमार गुप्ता के द्वारा बकाया पैसा तगादा करने गए भवनाथपुर निवासी शंभू प्रसाद गुप्ता भूतपूर्व पंचायत सेवक एवं उनके दो पुत्र राहुल कुमार एवं रोहित कुमार साथ में संतु सोनी के द्वारा लात घुसे से जमकर पिटाई कर दिया गया । यह घटना शुक्रवार की रात्रि लगभग आठ बजे की है। भुक्तभोगी अशोक कुमार गुप्ता के द्वारा लगभग 9 बजे रात्रि में थाने पहुंचकर लिखित आवेदन देखकर कानूनी कार्रवाई की मांग किया है। दिये आवेदन में लिखा है मैं अपना सीमेंट का बकाया पैसा शंभू प्रसाद गुप्ता से मांगने गया था तो उन्होंने बोले कि तुम्हारा पैसा नहीं देंगे, कौन देखा है और आज के बाद हमारे पास नहीं आना और मेरे साथ मारपीट करने लगे। मेरा शर्ट भी फाड़ डाला एवं पॉकेट में रखे ₹25000 नगर और मोबाइल लूट लिया। मैं किसी तरह से वहां जान बचा कर के निकला और आकर थाने में शिकायत की इसके बाद में अस्पताल जाकर इलाज करवाया अब देखना दिलचस्प होगा कि इस दिशा में पुलिस क्या करवाई करती है।