Advertisement

खरौंधी:डीडीसी राजेश कुमार राय को जनप्रतिनिधियों ने बुधवार को मांग पत्र देकर प्रखंड की समस्याओं को दूर करने का मांग किया

Share

खरौंधी(गढ़वा):- डीडीसी राजेश कुमार राय को जनप्रतिनिधियों ने बुधवार को मांग पत्र देकर प्रखंड की समस्याओं को दूर करने का मांग किया। उपप्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य ने डीडीसी राजेश कुमार राय को 8 सूत्री मांग पत्र दिया। जिसने पुराने प्रखंड भवन को मरम्मत कराकर अतिथि शाला के रूप में दर्जा दिलाने, खरौनी पुराने पंचायत भवन के खाली स्थान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाये जाए, खरौंधी प्रखंड में कम से कम तीन कंप्यूटर ऑपरेटर और देने, खरौंधी प्रखंड में मात्र 2 पंचायत सेवक हैं। जबकि प्रखंड में 9 पंचायत है। सभी पंचायत में पंचायत सेवक उपलब्ध कराने, प्रखंड कार्यालय के आसपास पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने, प्रखंड के सभी पंचायत में कुआ, तलाब, सड़क, मनरेगा योजनाओं का संचालन करने, मेन रोड सिसरी से अंधेरी टोला तक पथ बनवाने का मांग किया। खरौंधी मुखिया मंजू देवी ने पंचायत में जल स्तर नीचे चले जाने से अभी से ही चापाकल सूखने लगा है। लामी उर्फ सरहिया सतबहिनी पर श्मशान घाट का जीर्णोद्धार करने, खरौंधी बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने, पंचायत के झुरीबांध में बनकर तैयार आंगनबाडी केंद्र को चालू कराने का मांग किया। करिवाडीह पंचायत के मुखिया मनसा देवी ने पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन द्वारा एक भी शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है। केवल कागजों पर निर्माण कार्य दिखाकर राशि का निकासी कर लिया गया है। लेकिन धरातल पर एक भी शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है। उच्च विद्यालय भलुही में कक्षा एक से 10 तक का संचालन होता है। इसके लिए विद्यालय में पर्याप्त कमरा नहीं है। जिसकी कमी को देखते हुये 5 वर्ष पूर्व हाई स्कूल का भवन घुटघुरी में बन रहा था। लेकिन ठिकेदार की लापरवाही की वजह से निर्माण कार्य पूरा नही हो पाया। जिससे विद्यालय का पठन-पाठन बाधित हो रहा है। इसके अलावे मुखिया मंशा देवी ने जानकारी दिया की पंचायत भवन जर्जर अवस्था में है। इसे दुरुस्त कराते हुए अभिलंभ संचालित करने का मांग पत्र सौंपा। इस दौरान करिवाडीह पंचायत समिति सदस्य विकास कुमार सिंह, राजी पंचायत समिति सदस्य शिलवंति देवी, खरौंधी बीड़ीसी रेणु देवी, अजय बैठा, देवबंश गुप्ता, कृष्णा राम आदि उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!