Advertisement

खरौंधी: झामुमों ने मनाया जीत का जश्न

Share

डुमरी उपचुनाव में मिली जीत पर खरौंधी में झामुमो कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं अबीर गुलाल लगा कर खुशी मनाई। उसके बाद जमकर आतिशबाजी किया। प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत किसोर ने कहा कि डुमरी की जनता ने भारी बोट से विजयी दिलाकर नेता स्व जगन्नाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया है। डुमरी उपचुनाव में मिली जीत हेमंत सरकार की लोकप्रियता को दर्शाता है। 2024 में फिर से भारी बहुमत से जेएमएम गठबंधन की सरकार बनेगी। प्रखंड सचिव मिथिलेश राम ने कहा की यह जीत असत्य पर सत्य की जीत है। हेमंत सरकार मूलवासियों के लिए जो काम कर रही है उसका जीत है। भाजपा को जनता ने नकार दिया है। 2024 में लोकसभा का परिणाम इंडिया गठबंधन के पक्ष में होगा। उन्होंने कहा आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पारा शिक्षक, 1932 खतियान जैसे मुद्दों पर जिस प्रकार से सरकार ने काम किया है उसपर डुमरी की जनता ने मुहर लगा दिया है। इस मौके पर हिफाजत अंसारी ,विनोद यादव , बसंत पासवान , प्रमोद जायसवाल , जाकिर अंसारी , रामसुभाग राम , पुकुल कुमार, विमलेश कुमार, शायमलाल चौधरी , मोहबत अंसारी , विजय मेहता , नरेश पासवान , चन्दन पासवान सहित झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!