Advertisement

श्री बंशीधर नगर : मिलेनियम पब्लिक स्कूल का छात्र आमिर रियाज ने ब्रोंज मेडल जीत किया गौरवान्वित

Share

श्री बंशीधर नगर: खेलो इंडिया यूथ गेम 2022 जो इंदिरा गांधी वेलोड्रोम स्टेडियम मैं 31 जनवरी से 11 फरवरी तक आयोजित हो रही है।

प्रतियोगिता में मिलेनियम पब्लिक स्कूल का छात्र और गढ़वा जिले का गोल्डन बॉयज झारखंड राज्य का एकमात्र खिलाड़ी जो खेलो इंडिया जैसे बड़े प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहा है।

100 मीटर स्प्रिंट साइकिलिंग प्रतियोगिता में आमिर रियाज़ ने झारखंड राज्य को ब्रोंज मेडल जीत गौरवान्वित करने का काम किया है।

आमिर रियाज के मेडल जीतने पर विद्यालय के निदेशक मुमताज राही ने कहा कि 6 वर्ष पूर्व से हमारी पूरी टीम पढ़ाई के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं देश के लिए मेडल जीतकर समाज में एक प्रेरणा बने उस दिशा में हम काम कर रहे हैं।

विद्यालय की चेयरपर्सन नूरजहां बेगम ने कहा कि हमारा प्रयास सफल होते दिख रहा है विद्यालय के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं । यही हम सब की कामना है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मंजूर राही कि इस महीने विद्यालय के खिलाड़ियों ने दोहरी खुशखबरी दी है कुछ दिन पूर्व विद्यालय के खिलाड़ियों ने स्पीड खो-खो के प्रथम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चौथा स्थान हासिल किया था हमारा प्रयास आगे भी जारी रहेगा हमने जिले एवं राज्य को अच्छे से अच्छे खिलाड़ी देने की संकल्प ली है उस दिशा में हमें या विद्यालय परिवार को जो भी करना होगा किया जाएगा।

ज्ञात हो कि पूर्व में भी विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने बॉक्सिंग बूशु किक बॉक्सिंग जैसे खेल में राज्य का प्रतिनिधित्व कर जिले का मान बढ़ाया है । खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन पर अन्य शिक्षक गण ने शुभकामना व्यक्त किया है। शुभकामना व्यक्त करने वाले शिक्षक नागेंद्र प्रसाद सिंह, अनेश यादव, असगर अंसारी, अखिलेश पांडेय, जयप्रकाश ठाकुर, सूरज तमंग, अर्पणा मुखिया, रोहित राय, संजना विश्वकर्मा, प्रसुन कुमार,मनोज कुमार, असगर अली, ऋषिकांत श्रीवास्तव, अरशद आलम, प्रिया सिंह, प्रेमलता सिंह, माया दुबे, किरण कुमारी, सबीर अहमद सहित पूरे विद्यालय परिवार ने जीत की शुभकामनाएं दिया


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!