गढ़वा: ग्यारहवीं में अधिकांश विद्यार्थियों के खराब परीक्षा परिणाम को जल्द से जल्द सुधार हेतु कार्यवाही संबंधित ज्ञापन सौंपा

गढ़वा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नामधारी महाविद्यालय इकाई द्वारा स्थानीय नामधारी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.शरफुदिन शेख जी को ग्यारहवीं में अधिकांश विद्यार्थियों के खराब परीक्षा परिणाम को जल्द से जल्द सुधार हेतु कार्यवाही संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि विगत दिन पूर्व एक सितंबर को ग्यारहवीं का परीक्षा परिणाम जैक द्वारा जारी किया गया था जिसमें इंटरनल नंबर महाविद्यालय द्वारा जैक को नही भेजे जाने के कारण अधिकांश विद्यार्थियों का रिजल्ट खराब हो गया था। जिला एस.एफ.डी संयोजक शुभम तिवारी ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन के लापरवाही से अधिकांश छात्रों का रिजल्ट खराब हुआ है। इंटर विभाग इंचार्ज द्वारा एक सितंबर को परीक्षा परिणाम जारी होने के पश्चात दो सितंबर को इंटरनल नंबर जमा करने का नोटिस जारी किया गया,इससे साफ स्पष्ट होता है कि परीक्षा परिणाम महाविद्यालय प्रशासन के लापरवाही से खराब हुआ है। महाविद्यालय के प्राचार्य को इतनी बड़ी लापरवाही पर जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करनी चाहिए। कॉलेज मंत्री अखिलेश रवि ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन को प्रमुखता से रिजल्ट सुधारने का प्रयास किया जाना चाहिए,विद्यार्थी परिषद छात्रों के साथ हर परिस्थिति में खड़ी रहेगी एवं जल्द रिजल्ट नही सुधरने की स्थिति में आंदोलन को बाध्य होगी। मौके पर विभाग संयोजक मंजूल,प्रतीक कुमार,रोहित सिंह,आनंद प्रजापति, दिलशाद अंसारी,विजय प्रजापति, रितिक ठाकुर, प्रियांशु पाल, आकाश कुमार सहित कई विद्यार्थी मौजूद रहे।