Advertisement

केतार: रोजगार सेवक को बिना पुष्टि के हटाने को लेकर ग्रामीणों ने बीडीओं को सौपा आवेदन

Share

केतार : प्रखंड के आदिवासी बहुल परती कुशवानी पंचायत के रोजगार सेवक छोटन कुमार को आरोप के बिना पुष्टि के हटाने पर सैकड़ों ग्रामीणों ने आक्रोषित होकर गुरूवार को बीडीओ मुकेश मछुआ को आवेदन सौंपा।

बीडीओ को सौंपे आवेदन में उल्लेख किया है कि रोजगार सेवक छोटन कुमार का कार्य काफी अच्छा रहा है उनके कार्यकाल में मनरेगा योजनाओं को गति मिली है उनके द्वारा पूर्ण रूप से पंचायत में समय भी दिया जाता है और स्थानीय मजदूरों को रोजगार भी उपलब्ध हो रहा था। लेकिन पंचायत के कुछ असामाजिक तत्व ऐसे हैं जो नहीं चाहते कि पंचायत के विकास कार्यों में प्रगति हो और लोगों को रोजगार मुहैया करवाए जाए ऐसे लोग हमेशा नए-नए हथकंडे अपनाते रहते हैं पंचायत को बदनाम करने के लिएऔर छोटे छोटे मामले का वीडियो बनाकर वाट्सएप ग्रुप में डालकर पंचायत का छवि खराब करने में लगे हुए हैं जिसकी जानकारी श्रीमान को भलीभांति है आपके इस आदेश से ऐसे लोगों का मनोबल और भी बढ़ेगा एवं पंचायत का विकास कार्य रूक जायेगा। सभी ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से आग्रह किया है कि हम सभी की भावनाओं को समझते हुए दिए गए आदेश को रद्द कर छोटन कुमार को पंचायत में फिर से बहाल किया जाए अन्यथा आंदोलन के लिए चेतावनी दिया।

आवेदन देने वालों में शंकर यादव,मिना देवी,गुलबास देवी, संतोष प्रजापति, यमुना सिंह,सुरजमणी देवी, सुजीत कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, नीलम देवी,गुडु कुमार,अमिता देवी, पुजा देवी, सुरेश्वर सिंह चेरो,सोमारी देवी सहित सैकड़ो लोगों का नाम शामिल हैं।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!