जिला परिषद अध्यक्ष का खरौंधी प्रखण्ड कार्यालय भ्रमण के दौरान खरौंधी उप प्रमुख ने 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा
योगेंद्र प्रजापति
खरौंधी : जिला परिषद अध्यक्षा शांति देवी गुरुवार को खरौंधी प्रखण्ड क्षेत्र का भ्रमण की। साथ हीं प्रखण्ड कार्यालय का भी दौरा किया।प्रखंड कार्यालय के दौरा के क्रम में उपप्रमुख देवदत प्रसाद आर्य ,जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान
झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष सोनू अभिजीत किशोर ने जिला परिषद अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान उपप्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य
खरौंधी प्रखण्ड की समस्याओं से संबंधित 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा।मांग पत्र में
1,सुखाड़ को लेकर किसानों का ऑनलाइन रसीद नही है।उन सभी किसानों को एल पी सी बनवाकर सुखाड़ की राशि हेतु आवेदन भरवाया जाए,
2,खरौंधी बाजार के दोनो साइड नाली निर्माण साथ हीं साथ बैंक गली में नाली निर्माण कराई जाय।
3,प्रधानमंत्री आवास योजना में 1203 आवास का जाब कार्ड एग्जिट को सुधरवाया जाए।4,सुखाड़ को देखते हुए मनरेगा द्वारा संचालित योजना को चालू कराया जाए।
5,सिसरी पंचायत में वैतरी होते हुए महोगड़ई आदिवासी हरिजन टोला को सड़क से जोड़ा जाए।
6,खरौंधी उपस्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस डॉ की व्यवस्था कराया जाए।
7,खरौंधी प्रखण्ड के पुराने प्रखण्ड भवन को अतिथि शाला के रूप में परिवर्तित किया जाए 8,खरौंधी प्रखंड में पीएचडी से बनी हुई पानी सप्लाई को बाजार के लोगों को सप्लाई कराया जाए।
9,खरौंधी पुराना पंचायत भवन में विवाह मंडप बनाया जाए।10,खरौंधी प्रखण्ड में बंद पड़े सभी चापाकल को अविलंब बनवाया जाए।
11,खरौंधी बिजली सब स्टेशन से खरौंधी बाजार के लिए अलग से फीडर की व्यवस्था किया जाए।
इन सभी मांगों को संज्ञान में लेते हुए जिला परिषद अध्यक्ष ने उक्त सभी मामलों पर त्वरित कार्यवाई का भरोसा देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो को आवश्यक कार्यवाई का निर्देश दिया है।इधर जिला परिषद अध्यक्ष ने अरंगी में गणेश महोत्सव कार्यक्रम में भी भाग लिया।इस मौके पर थाना प्रभारी अभय प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो, लवकुश प्रजापति हिफाजत अंसारी,पूर्व उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी,बिनोद यादव, देवबंस गुप्ता,पुरजाकिर हुसैन,सतेंद्र राम,राकेश डॉक्टर रामनाथ मेहता सुदर्शन उरांव देव कुमार यादव हित कई लोग उपस्थित थे।