Advertisement

श्री बंशीधर नगर: अस्पताल का छत टूटकर गिरा, बाल – बाल बचा सुरक्षाकर्मी

Share

श्री बंशीधर नगर :-  तीन वर्ष पूर्व लगभग 57 लाख की लागत से अनुमंडल अस्पताल भवन का जीर्णोद्धार के दौरान घटिया निर्माण का पोल खुलने लगा है।

बुधवार की देर रात अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक कक्ष के बाहर के बरामदे का छत का एक हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया। जिस समय घटना घटी उस समय सुरक्षा में लगे दो होमगार्ड जवान बाल बाल बचे। इससे पूर्व भी  6 माह पूर्व ओटी  तथा प्रसव कक्ष में जाने वाले मार्ग में छत का एक हिस्सा टूट कर गिर गया था।

बताया जाता है कि 2016 में तत्कालीन उपायुक्त नेहा अरोड़ा ने अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण के दौरान भवन की स्थिति जर्जर होने पर अनुमंडलीय अस्पताल को ट्रॉमा सेंटर में शिफ्ट करते हुए भवन निर्माण विभाग को अनुमंडल अस्पताल के भवन का जीर्णोद्धार करने का निर्देश दिया था। उपायुक्त के निर्देश पर भवन निर्माण विभाग द्वारा लगभग 57 लाख की लागत से 2017 नवंबर माह में भवन का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ कर दिया था।

2019 में भवन निर्माण विभाग ने अनुमंडलीय अस्पताल भवन का जीर्णोद्धार कार्य पुर्ण करते हुए स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया था। जीर्णोद्धार के दौरान अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक सुचीत्रा कुमारी ने घटिया निर्माण की शिकायत जिले के आला अधिकारी को किया था। इस दौरान कोई कार्यवाही नहीं हुई।

गौरतलब हैै कि अनुमंडल अस्पताल भवन के जीर्णोद्धार  के बाद से ही घटिया निर्माण का पोल खुलने लगा था। अनुमंडल अस्पताल शिफ्ट होने केेे दौरान से ही दीवारों में लगे टाइल्स उखड़ने लगे थे तथा अनुमंडल अस्पताल के कमरों में लगे दरवाजे भी उखड़ने लगे थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!