मिलिए इटिंग मैन से: 4 kg आटे की रोटी, 3 kg चावल खाते है रफीक.. एक बीवी खाना नहीं बना पाती थी इसलिए की दूसरी शादी !
BIHAR: कटिहार के जयनगर के 30 साल के मोहम्मद रफीक अदनान। इनका वजन है 200 किलो। आम बाइक इनका वजन नहीं उठा पाती इसलिए बुलेट से चलते हैं। लेकिन, वह भी मानो हांफ जाती है। रफीक हर दिन 3 किलो चावल, 4 किलो आटे की रोटी, 2 किलो मीट, डेढ़ किलो मछली खाते हैं। उन्हें तीन टाइम एक-एक लीटर दूध की भी जरूरत पड़ती है। यानी खाना-पीना मिलाकर रोज की खुराक है 14-15 किलो।
अपने वजन के चलते उन्हें चलने में भी परेशानी होती है। लोग उनका मजाक भी उड़ाते हैं। एक बीवी उनके लिए ठीक से खाना नहीं बना पाती थी। मोटापे के चलते उनके बच्चे भी नहीं हो पा रहे हैं। इसके चलते रफीक ने दूसरी शादी कर ली। उनकी डाइट की वजह से लोग उन्हें शादी और दूसरे कार्यक्रम में बुलाने से भी डरते हैं।
एक टाइम भोजन में तीन किलो चावल की खुराक: कटिहार के 30 वर्षीय रफीक अदनान ना तो कोई जनप्रतिनिधि हैं और ना ही बड़े सरकारी बाबू, लेकिन इलाके का हर कोई इन्हें एक खास वजह से जानता है. इसके पीछे का कारण है इनका मोटापा. दो सौ किलोग्राम वाले रफीक अदनान दिन के भोजन में तीन किलोग्राम चावल का भात खा लेते हैं. दाल, सब्जियों की बात ही मत पूछिये. रफीक के मुताबिक वो रोटियां थोड़ी कम ही खाते हैं. 4 से 5 किलो आटे की रोटियां इनकी खुराक में शामिल है. लेकिन एक दिन में तीन से चार किलो दूध के अलावा 2 किलो चिकन-मटन, डेढ़ किलो मछली भी हजम कर जाते हैं.
दो शादियां लेकिन एक भी बच्चे नहींः रफीक अदनान ने दो शादियां की हैं, इसके बावजूद इनको कोई बच्चा नहीं है. इसका कारण भी वो अपने मोटापे को ही बताते हैं. आपको जानकर हैरत होगी कि रफीक अदनान के खाने के बाद घर में बना भोजन इतना भी नहीं बचता कि जिससे उसकी दोनों बीवियां पेट भरके खा सकें. अदनाद के खाने की आदत से परेशान इनके पड़ोसी और रिश्तेदार भी अपने यहां इनको किसी फंक्शन में नहीं बुलाते. क्योंकि ये जहां जाते हैं, वहां अकेले कई लोगों का खाना खुद ही खा जाते हैं. ये चिकन देखते ही हांडी भर चिकन चट कर जाते हैं. रफीक अदनान व्यवसायी है.
‘बचपन से ऐसा ही हैं, लेकिन अब ज्यादा वजन हो गया है. 2 क्विंटल वेट है, दिक्कत होता है चलने फिरने में. 30 से ज्यादा उम्र हो गया शादी किए लेकिन वजन के कारण बच्चे नहीं हुए. तीन किलो चावल का भात, 4-5 किलो आटें की रोटी और डेली 3 किलो दूध पी लेते हैं. 2 किलो मीट और मछली एक टाइम में डेढ़ किलो खा लेते हैं. पानी एक बार में दो लोटा पीते हैं. डॉक्टर कहते हैं, इलाज करो ठीक हो जाएगा. लेकिन होता कहां है’- अदनान रफीक