दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राष्ट्रपति को भेजा इस्तीफा
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा भेज दिया है. पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल बैजल को 31 दिसंबर 2016 को दिल्ली का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था. उन्होंने नजीब जंग की जगह ली थी. बैजल अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में मुख्य सचिव रह चुके थे.गौरतलब है कि अनिल बैजल का उपराज्यपाल के रूप में कार्यकाल 30 दिसंबर 2021 को समाप्त हो गया था, लेकिन उन्हें सेवा विस्तार दिया गया था. वह पांच साल तक दिल्ली के उपराज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इस बीच अधिकारों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल के बीच अक्सर विवाद भी होता रहा है. अनिल बैजल 1969 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्हें दिल्ली का 21वां उपराज्यपाल बनाया गया था. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय गृह सचिव के रूप में कार्य किया है. गृह सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने किरण बेदी पर मुकदमा चलाया और उन्हें जेल प्रमुख के पद से हटा दिया था. उन पर जेल नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा था.