DHURKI: टाटीदीरी गांव मे कुएं से एक महिला का शव पुलिस ने किया बरामद, धुरकी मे लगातार दुसरे दिन तीसरा शव मिलने की घटना से हैरान हैं लोग
धुरकी : थाना क्षेत्र के टाटीदीरी पंचायत स्थित पुरबारा टोला मे मंगलवार को एक कुएं से महिला का शव पुलिस ने बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है। वहीं इधर मंगलवार की सुबह जब ग्रामीण इधर-उधर टहलने लगे तो ठीक पुरबारा टोला स्थित निर्मित कुएं के आसपास दुर्गंध आने लगी इसके बाद उस जगह लोगो ने इधर-उधर चारो तरफ देखा और तलाश करने लगे की यह दुर्गंध कहां से आ रहा है तब ग्रामीणो ने कुएं मे झांककर देखा तो नीचे एक 30 वर्षीय महिला का मृत शव कुएं मे तैरता हुआ लोगो ने देखा।
वहीं इसके बाद कुएं मे महिला का शव देखने की जानकारी पुरे गांव मे आग की तरह फैल गई। और उसके बाद नवनिर्वाचित मुखिया सगुनी राम को ग्रामीणो ने इसकी सुचना दी। वहीं मुखिया सगुनी राम ने धुरकी थाने मे कुएं मे शव मिलने की सुचना दिया, उसके बाद थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने पुलिस इंस्पेक्टर कृष्णा रजवार एएसआई सुबोध सिंह के साथ सदलबल टाटीदीरी गांव स्थित पुरबारा टोला के कुएं के पास पहुंचे। वहीं इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर कृष्णा रजवार ने स्थानीय ग्रामीणो की मदद से कुएं मे तैरता हुए महिला की शव को कड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे मे निकाला गया। वहीं इधर महिला की शव को देखने के लिए टाटीदीरी गांव के काफी संख्या मे महिला पूरूष की भीड़ जमा हो गई। वहीं इधर शव को करें से बाहर निकालने के बाद उक्त मृत महिला की पहचान नही हो सकी है।
इधर पुलिस इंस्पेक्टर कृष्ण रजवार ने बताया की मृत महिला का शव चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और महिला पीले रंग की साड़ी पहने हुए है। उन्होने बताया की फिलहाल शव को कब्जे मे करने के बाद अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
आपको बता दें इधर गत सोमवार को गनियारीकला के जंगल मे गांव की 16 वर्षीय किशोरी का शव मिला और इसी दिन भंडार गांव मे तालाब मे गांव के ही एक चालीस वर्षीय व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा था, और आज दुसरे दिन भी गनियारीकला और भंडार के बीच मे पड़ने वाले टाटीदीरी गांव मे भी एक 30 वर्षीय महिला की शव मिलने के बाद क्षेत्र के लोगो स्तब्ध और हैरान हैं।