Advertisement

श्री बंशीधर नगर: श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ समिति के पदाधिकारियों ने की बैठक, लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

Share

श्री बंशीधर नगर : श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ समिति पाल्हे जतपुरा के पदाधिकारियों की एक बैठक सोमवार को समिति अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद चौबे की अगुवाई में हुई। इसमें श्री रामानुजाचार्य सहस्त्राब्दि जयंती स्मृति महोत्सव सह चातुर्मास्य व्रत एवं श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की तैयारी को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। समिति के मीडिया प्रभारी रजनीश कुमार मंगलम ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में महायज्ञ की सफलता को लेकर विचार विमर्श किया गया एवं आगे की रणनीति तैयार की गई। महायज्ञ के निमित्त धन संग्रह के लिए सर्वसम्मति से सदस्योंं का नाम नामित किया गया। चातुर्मास्य व्रत सह महायज्ञ के लिए प्रस्तावित स्थल पर अभी से ही साफ-सफाई प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद चौबे ने कहा कि चातुर्मास्य व्रत एवं श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का समय निकट आ गया है। इस निमित्त धन संग्रह के लिए सदस्य का नाम नामित किया गया है। उन्होंने लोगों से महायज्ञ की सफलता के लिए तन मन और धन से सहयोग करने व प्रस्तावित स्थल को स्वच्छ रखने की अपील की। बैठक में यज्ञ समिति के संरक्षक शंभूनाथ शुक्ला, उपाध्यक्ष अमित कुमार शुक्ल, शैलेश चौबे, मथुरा पासवान, बच्चा महतो, मनोज कुमार राम, अमरेश गुप्ता, सचिव अनीश कुमार शुक्ल, कोषाध्यक्ष श्याम बिहारी शुक्ला, सह कोषाध्यक्ष शिवनारायण चौबे, प्रदीप कुमार शुक्ल, स्वागत समिति के सदस्य राजू सिंह, शिवकुमार पांडेय, उप सचिव कैप्टन सुनील चौबे, नवनीत कुमार शुक्ल, कमेश राम, हरिहर राम, विजय कुमार ठाकुर, उमेश महतो, मीडिया प्रभारी रजनीश कुमार मंगलम, राधेरमण चौबे, धर्मेंद्र चौबे, संयुक्त सचिव उमेश शुक्ल, राकेश चौबे, रोहित शुक्ल, लेखा प्रभारी धीरेंद्र चौबे, कार्यकारिणी सदस्य पीयूष शुक्ला, नितेश शुक्ला, शंभू राम, अजय ठाकुर, आशीष शुक्ल, शिवजी शुक्ला, पंकज चौबे आदि उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!