आपत्तिजनक स्थिति मे युवक-युवती को पकड़कर ग्रामीणों ने की धुनाई,किया पुलिस के हवाले
लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के कृषि बाजार के पीछे एक युवक युवती आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। यह देख कर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना का जायजा लिया और युवक युवती को अपने कस्टडी में ले लिया।जानकारी के मुताबिक युवक किराए के मकान पर रह रहा था। उसने एक लड़की को बीते मंगलवार की रात अपने कमरे में बुलाया था और रात भर उससे अपने साथ कमरे में रखा। इसकी भनक आसपास के लोगों को लगी। उन्होंने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया। शक होने पर पूछताछ की , दोनों ने कुडू थाना क्षेत्र निवासी होने की बात बताई। दोनों के अलग-अलग समुदाय के होने की बात भी सामने आई।ग्रामीणों के पूछताछ के क्रम में लड़का सही बात नही बता रहा था।मौके पर ग्रामीणों के द्वारा लड़का और लड़की दोनों को जमकर पिटाई की गई।पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर दोनों को कब्जे में लेकर थाना ले आई।जहां से लड़के और लड़की को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।परिजनों को सूचना दे दी गई हैं। पुलिस छानबीन शुरू कर दिया है लेकिन अभी इस विषय में कुछ कहने से साफ इंकार कर दिया।