Advertisement

सगमा:आस्था व विश्वास का केंद्र है माँ काली शक्ति पीठ ।

Share

सगमा:आस्था व विश्वास  का केंद्र है माँ काली शक्ति पीठ ।दो प्रदेशो के सीमा पर बसे सगमा प्रखण्ड के मकरी गांव स्थित काली शक्ति पीठ में नवरात्र शुरू होते ही दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरू हो गया है ।बताते चलें कि उक्त काली शक्ति पीठ सर्वेस्वरी आश्रम परिसर के एक कोने पर विशाल बरगद पेड़ के नीचे घने जंगल के बीच रमणीय स्थल है ।पीठ के चारो तरफ विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे के साथ औसधीय पौधे इसकी शोभा में चार चंद लगते है ।इस स्थान पर जो भी श्रद्धालु एक बार आते है वे बस यहीं के हो जाते है ।काली शक्ति पीठ पर साल में दो बार शारदीय व चैत्र नवरात्र के समय झारखण्ड उत्तर प्रदेश बिहार छतीसगढ़ के श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ता है । नवरात्र के अवसर पर शक्ति पीठ के परिसर में सामूहिक रूप से विधिवत पूजा पाठ के बाद कलश स्थापित पर पूरे नौ दिनों तक अनुष्ठान किया जाता है ।जिस कारण पूरा परिसर दस दिनों तक मेले के रूप में परिवर्ती हो जाता है ।अनुष्ठान करने वाले श्रद्धालुगण काली मंदिर के समीप बरगद के पेड़ की छांव में दिनभर अनुष्ठान में बैठे रहते है ।पूछने पर सर्वेस्वरी आश्रम के संरक्षक बिहारी राम ने बताया कि उक्त पीठ की स्थापना भगवान अघोरेस्वर के कर कमलों द्वारा बरगद पेड़ में लगभग 40 वर्ष पूर्व किया गया था ।इसके बाद धीरे धीरे काली शक्ति पीठ झारखण्ड के साथ उतर प्रदेश बिहार के साथ छतीसगढ़ के श्रद्धालुओं का आस्था का केंद्र के रूप में विख्यात है ।उक्त शक्ति पीठ पर आने वाले श्रद्धालुओं को आश्रम की ओर से रहने की निशुल्क सुविधा प्रदान किया जाता है ।काली शक्ति पीठ पर सच्चे मन के साथ जो भी मांग किया जाता है उनकी मनोकामना पूर्ण होती है यही कारण है कि दिनों दिन श्रद्धालुओ की संख्या में वृद्धि हो रहा है ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!