छत्तरपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से राजभवन में मिले अरविन्द गुप्ता चुनमून
★छत्तरपुर को ज़िला बनाने के लिए राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
अरविंद अग्रवाल
पलामू :(नवभारत टुडे) छत्तरपुर को जिला बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इसके लिए युवाओं ने सोशल मीडिया से लेकर धरातल पर भी काम करना शुरू कर दिया हैं। इसी क्रम में छतरपुर के युवा समाजसेवी सह नगर के पूर्व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविन्द गुप्ता ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ राजधानी स्थित राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और इस आशय का 4 सूत्री ज्ञापन सौंपा। सीएम हेमन्त सोरेन के नाम छतरपुर एसडीओ को ज्ञापन सौंपा इसके पहले भी वे सौंप चुके हैं।
अरविन्द द्वारा राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि पलामू जिला स्थित छतरपुर अनुमंडल ज़िला बनने की अहर्ता रखता है आसपास के नावा बाजार, पांडु, नौडिहा बाजार, हरिहरगंज, पिपरा जैसे प्रखण्ड अनुमण्डल मुख्यालय के काफी समीप है। जिसका फायदा यहां रहने वाले लोगों को मिल सकता है और वे 80 किमी दूर स्थित पलामू के जिला मुख्यालय होने के कारण जाने के भारी परेशानी से भी बचेंगे।
अरविन्द ने राज्यपाल से आग्रह किया कि वे जनहित में आवश्यक छतरपुर अनुमंडल को जिला बनाने में सहयोग दें और सरकार को पत्र लिख कर निर्देशित करें। साथ ही राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्च न्यायालय के न्यायाधीशो से जांच कराने, राज्य कर्मियों के लंबित प्रमोशन को शुरू करने, राज्य के सभी थानों में पीड़ितों द्वारा दिये गए आवेदन की रिसीविंग दिलवाने की प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया।
इस सम्बंध में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे सरकार को इस सबन्ध में पत्र लिख कर निर्देशित करेंगे और तत्काल प्रधान सचिव को पत्र लिख कर सरकार को पहल करने का निर्देश भी दिया। इस बावत अरविन्द गुप्ता ने छतरपुर में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छतरपुर को जिला बनना उसका हक है उन्होंने छतरपुर के सभी वर्गों, धर्मों के बुद्धिजीवी किसान मजदूर, युवाओं और महिलाओं से आग्रह किया है कि वे सभी छतरपुर को जिला बनाने के अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लें।
अरविन्द ने कहा कि राज्य के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को छतरपुर को जिला बनाने की मांग की भावनाओं की अवगत करा दिया गया है। प्रतिनिधिमंडल में झारखंड अगेंस्ट करप्शन के केंद्रीय अध्यक्ष दुर्गा उरांव और छतरपुर को जिला बनाओ अभियान के समन्वयक अरविन्द गुप्ता चुनमून शामिल थे। दोनों ने शॉल ओढ़ाकर एयर गुलदस्ता देकर राज्यपाल को सम्मानित भी किया।
वहीं छतरपुर को जिला बनाओ अभियान के तहत राज्यपाल से सकात्मक मुलाकात करने पर नगर के पूर्व उपाध्यक्ष सुभाष मिश्रा, मुखिया उमेश यादव, मुखिया धनन्जय प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद यादव, सुनील कुमार, जयकुश कुमार, रमेश कुमार, प्रदीप यादव, मनीष कुमार, नगीना कुमार, दीपक कुमार, धनन्जय पासवान, जितेंद्र, कन्हाई, अंकित, सोनू, रिशु, मृणाल, आयुष, छोटू, हिमांशु, राहुल आकाश, राजन, ओमप्रकाश, दिनेश, प्रितम, राजू, मनीष सहित सैकड़ों लोगों ने आभार प्रकट किया हैं।