Advertisement

गढ़वा: गढ़वा में दिखा मंकीपॉक्स का लक्षण, मरीज सदर अस्पताल में भर्ती

Share

गढ़वा: झारखंड के गढ़वा से बड़ी खबर आ रही है गढ़वा जिले के टंडवा मोहल्ले में 7 वर्षीय लड़की में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखे गए हैं.लड़की को सदर अस्पताल के एक अलग वार्ड में रखा गया है और इलाज किया जा रहा है.हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अब तक मंकीपोक्स होने की पुष्टि नहीं की है.जानकारी के अनुसार बच्ची के शरीर में मोंकी पॉक्स से मिलते जुलते लक्षण होने की बात कही जा रही है.गढ़वा संवादाता अतुल के अनुसार उसके शरीर पर छाले होने दर्द व कई अन्य लक्षण बताए जा रहे है.इस संबंध में महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि जिला सर्विलांस टीम बीमार लड़की की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.इस वक्त सदर अस्पताल के एक वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा है.

नमूना को लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा बाहर: इस संबंध में जिला महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि बच्ची को एंटीबायोटिक दवाइयां दी जा रही साथ ही घावों की साफ सफाई की जा रही है.उन्होंने बताया कि आईसीएमआर एनआईबी पुणे में बीमार लड़की का पॉलीमरेज चेन, रिएक्शन,एज चैन रिएक्शन ब्लड जांच,सीरम जाँच व घाव के इर्द गिर्द की परत के नमूने को लेकर भेजा जायेगा.

क्या कहते हैं सिविल सर्जन:बरसात में इस तरह की बीमारियां हो जाती हैं। लड़की सदर अस्पताल में इलाजरत है। इसमें पैनिक होने की जरूरत नहीं है। चूंकि बालिका का कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है, तो फिर मंकीपाक्स का वायरस उसमें कहां से आएगा। फिर भी सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!