फांसी में झूलता मिला महिला का शव, हत्या की आशंका।
लातेहार जिला के मनिका प्रखंड अंतर्गत स्थित जान्हो पंचायत के मतनाग गांव में विवाहिता महिला पुनीता देवी उम्र 26 वर्ष का शव फांसी से लटका हुआ पाया गया। घटना के विषय में थाना प्रभारी मनिका शुभम कुमार को सूचना मिलते ही एसआई राजकुमार तिग्गा और शिल्पी भगत को दल बल के साथ घटना स्थल पर रवाना किया गया। पुलिस ने शव को बरामद कर मनिका थाना लाकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शुभम कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। उधर लातेहार जिला के होटवाग गांव निवासी मृतका के पिता बुलाकी यादव ने मृतिका के पति योगेंद्र यादव,ससुर प्रेमसागर यादव,सास कुंती देवी,देवर बिनेश्वर यादव और मृतका के देवरानी पर नामजद हत्या का मामला दर्ज कराया है।थाना प्रभारी ने कहा कि प्राप्त आवेदन के आलोक में जांच शुरू कर दी गई है। मामले में दोषी पाए जाने पर दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।