Advertisement

गढ़वा : बब्लू कुमार 89% के साथ बना आर० गोविंद हाई स्कूल टॉपर, डॉक्टर बनने का है सपना

Share

मिठाई खिलाते बबलू के पिता जी और गुरु जी

कन्हैया चौबे

गढ़वा : जिले के मधेया पंचायत गांव निवासी मनोज प्रजापति का पुत्र बब्लू कुमार जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्कूल समेत कोचिंग संस्थान टॉप किया है। बब्लू कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में 89% अंक लाकर आर० गोविंद हाई स्कूल गढ़वा और ओरियंटल कोचिंग सेंटर में पहला स्थान प्राप्त किया है। बब्लू कुमार की सफलता से माता-पिता और गुरुजन काफी प्रश्न है। उसने अपनी सफलता का श्रेय ओरियंटल कोचिंग संस्थान के शिक्षक पवन कुमार गिरि समेत स्कूल के अन्य शिक्षको को दिया है। वहीं शिक्षक पवन कुमार गिरी ने बताया कि मेरे संस्थान से कुल 81 छात्र-छात्राएं 10वीं के परीक्षा में भाग लिए थे। जिसमें 69 छात्र-छात्रा प्रथम श्रेणी से पास किए हैं। जिसमें बब्लू कुमार 89% अंक लाकर पहला स्थान, दुर्गेश राज चंद्रवंशी 88.8% लाकर दूसरा स्थान और अमन कुमार ठाकुर 86.2% लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहाँ परीक्षा में सफल हुए सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य का कामना करते हैं। 

बब्लू के पिता पेंटर का करते हैं कार्य

बब्लू के पिता मनोज प्रजापति ग्रामीण क्षेत्र में पेंटर का कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि बब्लू शुरू से पढ़ने में अच्छा है और मेरा प्रयास रहेगा कि उसका पढ़ाई के जिस क्षेत्र में मन लगे मैं हमेशा उसके साथ हूँ। बब्लू कुमार आर० गोविंद हाई स्कूल का छात्र है। घर में 5 से 6 घंटा पढ़ाई कर सफलता हासिल की है। 

बब्लू को न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर बनने का है लक्ष्य

बब्लू कुमार ने बताया कि वह हर दिन सुबह उठकर क्लास में पिछले दिन पढ़ाई गई चीजों का रिवीजन करता था। उसके बाद स्कूल जाता था। स्कूल से लौट कर होम वर्क करता था। इस तरह प्रतिदिन 5 से 6 घंटे पढ़ाई करता था। दूसरों के अच्छे मार्क्स देख कर प्रेरित होता था। परीक्षा को लेकर कभी प्रेशर नहीं लिया। सामान्य रूप से नियमित पढ़ाई करता रहा। माता-पिता ने पठन-पाठन की हर व्यवस्था दी है। इसी का परिणाम है कि मैं पहला स्थान प्राप्त कर सका।उसने बताया कि बड़ा होकर अच्छा न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर बनना है। और गरीबों का सेवा करना है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!