Advertisement

खरौंधी: कूपा पंचायत में शराब बंद करने तथा शराब नहीं पीने को लेकर चौरिया के मुखिया एवं ग्रामीणों ने निकाली रैली

Share



योगेंद्र प्रजापति

खरौंधी: प्रखंड के चौरिया चौपाल में शराब बनाना बंद करो तथा शराब नहीं पीने को लेकर ग्रामीणों का एक बैठक किया गया। जिसका अध्यक्षता कुपा पंचायत के मुखिया प्रमोद राम ने किया।कूपा पंचायत के मुखिया का अनूठा पहल का ग्रमीणों ने किया भरपूर सहयोग। बैठक में निर्णय लिया गया की पूर्ण रूप से शराब बनाना बंद किया जाए तथा शराब पिना भी बंद किया जाए। ग्रामीणों ने यह भी निर्णय लिया कि शराब बनाने वालो के घर घर जाकर यह चेतावनी दे दिया जाए ताकि शराब बनाने वाले लोग यह न कह सके की हमलोग को इसकी सुचना नहीं दिया गया है । ग्रामीणों ने यह भी निर्णय लिया की सुचना करने के बाद भी लोग शराब बनाना बंद नहीं करते हैं तो वेसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।मुखिया एवं ग्रामीणों ने गली मुहाल एवं अपने पंचायत में घूम कर नारे लगा रहे थे कि अब ग्रामीण जोश में शराब बनाने वाले लोग आओ होश में। अब शराब ना पियूंगा नशे को जो अपनाएगा-पूरे जीवन पछतायेगा। बोतल तोडो-नशा छोड़ो। बोतल सीसी तोड दो- शराब बनाना छोड़ दो। आदि कई नारे ग्रामीणों लगा रहे थे।यह रैली मुख्य बाजार चौरीया से लेकर पूरे बस्ती सभी टोला धर्मदासपुर ,मिन्वाखाड़ी शिवाजी नगर ,बैगई टोला, बगही होते हुए निकाला गया । वही इस मौके पर मुखिया प्रमोद राम ,उप मुखिया सूर्यदेव चौधरी, सभी वार्ड सदस्य, ग्रामीण मनोज कुमार चौधरी ,लीला पटेल ,विद्याधर चौधरी, अजीत पासवान, चौधरी राजकुमार निराला ,मदन बैठा, रामपति बैठा, नथुनी चौधरी, शंकर प्रसाद गुप्ता, उपेंद्र यादव, धनवंत प्रसाद गुप्ता, जमुना चौधरी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!