भवनाथपुर: लूना से गिरकर महिला घायल
भवनाथपुर। खरौंधी थाना क्षेत्र के रेखाडीह गांव निवासी नन्दू साह की पत्नी उषा देवी लूना से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई,जिन्हें घायलावस्था में परिजनों के द्वारा भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहाँ आयुष चिकित्सक इन्द्र किशोर विश्कर्मा के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए गढवा रेफर किया गया है।घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह उषा देवी अपने पुत्र के साथ लूना से बैठकर डीलर के घर अनाज लेने जा रही थी रास्ते मे सड़क पर ठोकर पार करने के दरम्यान पीछे सर के भाग गिरने से चोट के कारण बेहोश हो गई ।उषा देवी को सर में गम्भीर चोट लगी है।