भवनाथपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
भवनाथपुर।प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार पौधारोपणकार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉक्टर पतंजलि केसरी, डॉक्टर मनान अंसारी, डॉ मोहम्मद इस्तयाक राजा, डा नीतीश भारती, निशंक निश्रम ने अस्पताल परिसर मे पौधा लगाए तथा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर डॉ पतंजलि केसरी ने कहा कि पेड़ पौधा का मानव जीवन में बड़ा महत्व है यह हमें ना सिर्फ ऑक्सीजन देती हैं बल्कि तमाम प्रकार के फल फूल जड़ी बूटी और लड़कियों औषधियां भी देती है। पर्यावरण प्रदूषित लगातार बढ़ रहा है इसे रोकने के लिए हम सबों को पौधारोपण जरूर करनी चाहिए। एक परिवार एक पर एक पौधा के सिद्धांत पर चलते हुए परिवार के अर्थ सदस्यों को अपने नाम से पौधा जरूर लगाना चाहिए।उन्होंने अस्पताल स्टाफ से भी अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने का आह्वान किया। इस मौके पर वन विभाग के गार्ड दयाशंकर सिंह, अरुण लकड़ा, अगाथा टोपो, संतोष कुमार, अशोक कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।