रमना: महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रखंड के विभिन्न छठ घाट समिति सदस्य सक्रिय
रमना: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रखंड के विभिन्न छठ घाट समिति सदस्य सक्रिय हो गए है.जिसमे मुख्य रूप से प्रखंड मुख्यालय स्थित छठ घाट समिति के द्वारा युद्ध स्तर पर साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है.इस अवसर पर कमिटी के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने कहा की समुचित टेंट,लाइट के साथ अस्थाई सूर्य भगवान का प्रतिमा स्थापित किया जाएगा.वही पानी के कमी को देखते हुवे पाइप उक्त झरना का बेवस्था की जायेगी.वही गम्हारिया गांव स्थित सनराइज क्लब के तत्वधान में छठ घाट के सभी भूमिदाता गण तथा सनराइज क्लब सदस्यो ने आपसी समझौते कर बहुत दिनों से लटका हुआ देवाड़ीह सुंदरबांध छठ घाट मार्ग का सुचारू रूप से काम आज प्रारंभ करते हुवे साफ सफाई शुरू कर दी.इस अवसर पर अध्यक्ष अजय प्रसाद यादव ने कहा की भूमि दाता के सहयोग से आज हम सभी गम्हरिया वासी काफी खुशी महसूस कर रहे हैं कि अब जो सुंदरबांध छठ घाट पर जाने में परेशानी हो रही थी,उस परेशानी से हम सबों को निजात मिल गया है.जिसमे जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी,मुखिया अनीता देवी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.कहा की आगे आने वाले दिनों में उक्त रास्ता का भी कायाकल्प किया जा सकता है. इसके लिए सनराइज क्लब की ओर जनप्रतिनिधि सहित सभी को बधाई दी.