भवनाथपुर: भवनाथपुर एवं सिंदुरिया (टाउनशिप) को नगर पालिका घोषित करने की माँग
भवनाथपुर : भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य सह ग्राम विकास समिति झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष रंजनी कुमारी उर्फ शर्मा रंजनी ने भवनाथपुर हाई स्कूल के मैदान में गुरुवार को आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार आयोजित कार्यक्रम में श्रीबंशीधर नगर एसडीओ एवं भवनाथपुर बीडीओ के नाम लिखित मांग पत्र सौंप पर भवनाथपुर एवं सिंदुरिया (टाउनशिप) को नगर पालिका घोषित करने, भवनाथपुर नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा एवं महिलाओं के सम्मान में महिला थाना की स्थापना एवं महिला पुलिस पदाधिकारी की पदस्थापना करने, ग्राम बनसानी झागराखांड में शिक्षा विभाग की पर्याप्त भूमि में मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव भेजवा कर मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने, ग्राम रोहिनियां में राजकीय मध्य विद्यालय से अपग्रेड होकर राजकीय उच्च विद्यालय के लिए फॉरेस्ट राइट एक्ट (एफ आर ए) के तहत वन विभाग द्वारा भूमि उपलब्ध कराकर उच्च विद्यालय की स्थापना करने, सभी राजस्व ग्रामों में स्वतंत्रता सेनानीयों एवं महापुरुषों के सम्मान में उनके नामकरण करते हुए खेल मैदान बनाने की मांग किया है। शर्मा रंजनी के सभी मांगों को संबंधित विभागों से नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।