गढ़वा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रक्तदाता डायरेक्टरी अभियान चलाया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के द्वारा रक्तदाता डायरेक्टरी अभियान चलाया जा रहा। जिसको लेकर गढवा इकाई के द्वारा विभिन्न कॉलेजों मे शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 156 विद्यार्थियों का ब्लड ग्रुप जांचा गया । जिला सह संयोजक कुमार सुभेन्द्र ने विद्यार्थियों को बताया कि विद्यार्थी परिषद के द्वारा यह अभियान पूरे देश भर में चलाया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को समाज कल्याण से जोड़ने का है। जब भी किसी व्यक्ति को कमी के चलते रक्त की आवश्यकता लगती है, उस समय युवा आगे आकर इसमें अपना सहयोग प्रदान करें।
एस एफ डी प्रमुख निरंजन चौबे ने कहा जिन विद्यार्थियों को अपना ब्लड ग्रुप पता नहीं उन्हें इस शिविर मे निःशुल्क जांच कर ब्लड ग्रुप की जानकारी ही नही बल्कि सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है जिससे छात्रो को वर्तमान के साथ साथ भविष्य मे फिर से ग्रुप जानकारी के ब्लड टेस्ट न कराना पड़े।
मुख्य रूप से परिषद से विभाग संयोजक मंजूल शुक्ल, अभियान प्रमुख शुभम तिवारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शेखर गुप्ता,सह नगर मंत्री अखिल ,अंकित शुक्ला, नंदिनी कुमारी, आराध्या, मंयक, गोलू,ज्योती, काजल,पप्पू, पियूष, जिया,तनवीर, गुलाम, तबसुम, अंकित सहितकई लोगउपस्थित थे।