भवनाथपुर: प्लस टू उच्च विद्यालय में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
भवनाथपुर : भवनाथपुर पंचायत अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित पदाघिकारियों एवं जप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीओ अलोक कुमार, बीडीओ जयपाल महतो, सीओ रामाशंकर श्रीवास्तव, प्रमुख शोभा देवी, मुखिया बेबी देवी, चिकित्सा पदाधिकारी दिनेश सिंह, जिपस रंजनी शर्मा, पंसस चंदन कुमार ठाकुर, बीससूत्री अध्यक्ष इंद्रदेव बैठा आदि उपस्थित थे। उक्त शिविर में प्रखंड के सभी विभाग एवं अंचल का स्टॉल लगाया गया। जिसमें लोगों ने जाति, विकलांगता, आय, निवास, मनरेगा जॉब कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, राशन कार्ड, नया ग्रीन कार्ड रजिस्ट्रेशन, राशन कार्ड सुधार, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, वृद्धा पेंशन आदि से संबंधित आवेदन दिए। इस दौरान कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। बीडीओ जयपाल महतो एवं मुखिया बेबी देवी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम में तीन किशोरियों के बीच सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का प्रमाण पत्र दिया गया। इस मौके पर प्रखंड के सभी विभाग के पदाधिकारी कर्मी समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी तथा एक ग्रामीण के साथ नोंक झोक का भी मामला सामने आया। बुका निवासी राजकुमार राउत ने अपनी जमीन से संबंधित मामला लटकाए जाने से नाराज होकर कार्यक्रम में उपस्थित सीओ से उलझ पड़े, हो हल्ला सुन पास में ही बैठे बीडीओ जयपाल महतो ने राजकुमार राउत की समस्या का समाधान किये जाने की बात कह किसी तरह मामला को शांत कराया।