Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने पलामू को तीन परियोजनाओं की सौगात दी

Share

गढ़वा/बंशीधर नगर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देवभूमि देवघर से पलामू को तीन परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 2,770 करोड़ रूपये की लागत से तीन परियोजनाओं का ऑनलाईन उदघाटन एवं शिलान्यास किया। नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर रेलवे विभाग की ओर से आयोजित समारोह में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। उदघाटन एवं शिलान्यास होते ही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया।




पीएम ने पूर्व मध्य रेलवे के गढ़वा रोड़-चोपन रेल खंड पर गढ़वा रोड़ से महुअरिया (यूपी) तक 866 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित दोहरी रेलवे लाईन का ऑनलाईन उदघाटन किया। जबकि 888 करोड़ रूपये की लागत से प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग-75 पर गढ़वा-रेहला बाईपास फोर लेन सड़क एवं 1,016 करोड़ रूपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग-98 पर हरिहरगंज से पड़वा मोड़ तक प्रस्तावित फोरलेन सड़क का शिलान्यास किया। तीनों परियोजनाएं पलामू के सांसद वीडी राम के प्रयास से स्वीकृत हुई हैं। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने डीआरएम को मांग पत्र सौंपकर नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर सुविधा बहाल करने की मांग की।





उदघाटन के मौके पर डीआरएम आशीष बंशल, एडीआरएम एससी चौधरी, सीनियर डीसीएम एके पांडेय, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी जेपी सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर सामान्य दिनेश शाह, पीके मिश्रा, उपेंद्र सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता शारदा महेश प्रताप देव, अलखनाथ पांडेय, सिधेश्वर लाल अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, ब्रजेश उपाध्याय, लक्ष्मण राम, धनंजय तिवारी, संजय सिंह, लाला पासवान, अशोक सेठ, अविनाश कुमार, संजय कांस्यकार, झामुमो के मुक्तेश्वर पांडेय, ताहिर अंसारी, अमरनाथ पांडेय, देवेंद्र प्रसाद चौबे, किरण देवी, निर्मल महतो, भाकपा माले के कामेश्वर विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!