रमना: महापर्व छठ पूजा को भव्य रूप से मनाने को लेकर बैठक
रमना: सनराइज क्लब गम्हरिया के तत्वधान में आगामी आस्था का महापर्व छठ पूजा को भव्य रूप से मनाने को लेकर अजय प्रसाद यादव के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन गम्हरिया स्थित देवी धाम के प्रांगण में की गई. बैठक में पर्व को मनाने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई.जिसमें मुख्य रूप से छठ घाट की साफ सफाई,फूल डेकोरेशन सहित,टेंट पंडाल सहित भव्य रूप से सजाने का निर्णय लिया गया.साथ ही सदस्यों के द्वारा कल्ब को आर्थिक रूप से मजबूती देने को लेकर सभी सदस्यों ने मासिक रूप से राशि जमा करने का निर्णय लिया गया.मौके पर मुख्य रूप से सचिव नीरज कुशवाहा, कोषाध्यक्ष राजन पासवान,उपाध्यक्ष विजय यादव,संरक्षक देवनाथ राम, संतोष प्रसाद यादव,मुनि पासवान,मुखलाल यादव, विंध्याचल मेहता,दानी मेहता, निरंजन पासवान, पंकज पासवान, रमेश यादव,राजेश राम,विकेश यादव, पंकज गुप्ता, सोनू कुमार, अंकित कुमार, सुनील यादव, प्रदीप यादव, जितेंद्र जोशी, लल्लू यादव, राहुल यादव, सत्येंद्र यादव, छोटू सिंह सहित काफी लोग उपस्थित थे.