Advertisement

धुरकी: स्वच्छता ही सेवा पर जेऐसऐलपीऐस के समुह के सदस्यों को शपथ दिलवाया

Share

धुरकी । गढ़वा । सरकार के दिशा निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन के प्रखण्ड समन्ववक, ऐजाज अंसारी ने स्वच्छता ही सेवा पर जेऐसऐलपीऐस के समुह के सदस्यों को शपथ दिलवाया ।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए प्रखण्ड समन्वयक ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुरूआत किया गया है । जिसका उद्देश्य यह है कि लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो , अपने घर के आस पास के जगहो को स्वच्छ रखे , और लोगों को अनेक प्रकार के बीमारीयो से बचाया जा सके ।कयोंकि गंदगी के कारण अनेक प्रकार के बीमारी होता है ।
वही प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने के सलाह देते हुए कहा कि आप प्लास्टिक के उपयोग नहीं करें क्युंकि प्लास्टिक कभी भी सडता गलता नहीं है जिसके कारण अनेक प्रकार के बीमारी एवं पर्यावरण प्रदूषण होता है, जिससे हम सभी काफी परेशानी का समना करना पडता है।
कार्यक्रम में बीस सूत्री के सदस्य बीमला देवी, जेऐसऐलपीऐस के सामुदायिक समन्वयक अशिष कुमार, डीओ जितेन्द्र कुमार, बीआरपी बिनोद प्रसाद गुप्ता समुह के सदस्य एवं जलसहिया उपस्थित थी।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!