श्री बंशीधर नगर: निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान महिला की मौत, हुआ जमकर हंगामा, चिकित्सालय सील

Share

बंशीधर नगर :- अनुमंडल मुख्यालय स्थित एनएच 75 पर अंबे सेवा संस्थान निजी चिकित्सालय में बुधवार की सुबह एक महिला का पथरी का ऑपरेशन किए जाने के बाद मौत हो गई। महिला की मौत होने के बाद मृतका के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतका रमुना थाना के बहियार कला निवासी शिव रतन पासवान की पत्नी बैजंती देवी उम्र 50 वर्ष का नाम शामिल है। परिजनों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद उक्त अस्पताल के संचालक व कर्मी भाग निकले। हंगामा कर रहे परिजन मुआवजा की मांग तथा हौस्पिटल संचालक पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर लगभग 6 घंटे तक अस्पताल से मृतका का शव को  निकलने नहीं दिया। परिजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद उक्त निजी चिकित्सालय में पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी, उपाधीक्षक सूचित्रा कुमारी, धुरकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मामले की जांच की। जांच के दौरान  निजी चिकित्सालय में  भर्ती हाइड्रोसील का ऑपरेशन करा चुके बिशनपुरा थाना क्षेत्र के पतिहारी गांव निवासी हनीफ अंसारी व उत्तर प्रदेश के पीपरखाड़ गांव निवासी शेर सिंह की पत्नी फूलन देवी बच्चादानी का आपरेशन को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेजवाया वहीं एक अन्य मरीज उत्तर प्रदेश के हरनाकछार गांव निवासी योगेंद्र यादव की पत्नी बसंती देवी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। 




निजी चिकित्सालय को किया गया सील


जानकारी के बाद निजी चिकित्सालय में पहुंचे सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह तथा अंचल पदाधिकारी अरुण कुमार  मुंडा के उपस्थिति में उक्त निजी अस्पताल को सील किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन ने कहा कि घटना को लेकर अस्पताल को तत्काल सील कर दिया गया है तथा परिजन के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी इसके बाद जांच के बाद  अस्पताल संचालक के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!