Advertisement

श्री बंशीधर नगर: उदासीनता: शिलान्यास के दस माह बाद भी नहीं बनी सड़क, ग्रामीणों में भारी रोष

Share



श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर पंचायत में पदाधिकारियों एवं कर्मियों की लापरवाही के कारण विकास योजनायें उदासीनता की भेंट चढ़ जा रही हैं। शिलान्यास के दस माह बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है।

नतीजा लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग कीचड़ युक्त सड़क में चलने को मजबूर हैं। हम बात श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं दस की कर रहे हैं।



यहां वित्तीय वर्ष 2021 में 9 लाख 89 हजार रुपये की लागत से राजकुमार गुप्ता के घर से सरयू राम के घर तक पीसीसी पथ एवं आरसीसी नाली निर्माण की स्वीकृति मिली थी।
स्वीकृति मिलने के पश्चात नगर पंचायत अध्यक्ष विजयालक्ष्मी देवी एवं उपाध्यक्ष लता देवी ने वार्ड पार्षद, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में 21 दिसंबर 2021 को बड़े ही तामझाम के साथ पीसीसी पथ एवं आरसीसी नाली निर्माण के लिये शिलान्यास किया था।



किंतु शिलान्यास के दस माह बीत जाने के बाद भी संवेदक के द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। नतीजा ग्रामीणों को चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे वार्ड वासियों में नपं प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है।

वार्ड वासी उर्मिला देवी, मीना देवी, खैरून बीबी, नूरजहां बीबी, ललू बैठा, सुनेश बैठा, आनंद कुमार, लगन राम, विंध्याचल चंद्रवंशी, बबन कुमार ने कहा कि सड़क एवं नाली नहीं बनने के कारण हमलोगों को चलने में काफी परेशानी हो रही है। एक महीने में सड़क नहीं बनी तो हम सभी वार्डवासी धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसकी सारी जबाबदेही नपं प्रशासन की होगी।

इस संबंध में पूछने पर नपं अध्यक्ष विजयालक्ष्मी देवी ने कहा कि वार्ड दस में अबतक सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले संवेदक को काली सूची में डाला जायेगा।

उधर ग्रामीणों की शिकायत पर झामुमो नेत्री किरण देवी ने वार्ड में पहुंच कर सड़क का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि शिलान्यास के दस माह बाद भी सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

किरण देवी ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा वोट बनाने को लेकर झूठा शिलान्यास भी कर दिया जा रहा है। सभी वार्डों की स्थिति बद से बदतर है। कुछ वार्ड में तो पैदल चलने योग्य सड़क नहीं है। स्ट्रीट लाईट नहीं लगा है वहां भी झूठा शिलान्यास किया गया है।

उन्होंने कहा कि नगर पंचायत सिर्फ और सिर्फ टैक्स वसूलती है और लोगों को सुविधा देने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!