श्री बंशीधर नगर : धूमधाम के साथ हर्षोल्लास से मना आजादी का अमृत महोत्सव
श्री बंशीधर नगर : 75 वें स्वतंत्रता दिवस आजादी का अमृत महोत्सव श्री बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। अनुमंडल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह, एसडीओ आवास एवं कार्यालय में एसडीओ आलोक कुमार ने तिरंगा फहराया।
जबकि एसडीपीओ आवास एवं कार्यालय में एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी, पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख उर्मिला देवी, अंचल कार्यालय में सीओ अरुण कुमार मुंडा ने तिरंगा फहराया।
बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ रीना साहू, अनुमंडल अस्पताल में डीएस डॉ सुचित्रा कुमारी, थाना एवं महिला थाना में थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष विजयालक्ष्मी देवी, शंकर प्रताप देव इंटर एवं डिग्री कॉलेज में सचिव सह पूर्व विधायक राज राजेंद्र प्रताप देव, मां नगीना शाही महिला महाविद्यालय एवं इंटर कॉलेज में अध्यक्ष विजय सिंह, टीडीएम कॉलेज अधौरा में सचिव शारदा महेश प्रताप देव ने तिरंगा फहराया।
प्लस टू हाईस्कूल में विधायक भानू प्रताप शाही, एसबीआई में मुख्य प्रबंधक देवनिस बोदरा, वन कार्यालय में रेंजर प्रमोद कुमार, अधिवक्ता संघ में संघ के अध्यक्ष ब्रजेश चौबे, गढ़वा जिला अधिवक्ता संघ में जिलाध्यक्ष गौतम कृष्ण सिन्हा उर्फ बुल्लू बाबू, मिलिनियम पब्लिक स्कूल में निदेशक मो मुमताज राही,आरके पब्लिक स्कूल में स्कूल के निदेशक अलखनाथ पांडेय एवं सरस्वती विद्या मंदिर में समिति के अध्यक्ष जोखू प्रसाद ने तिरंगा फहराया।