Advertisement

गढ़वा: निःशुल्क ह्रदय रोग शिविर का आयोजन, लगभग 60 मरीजों का हुआ निशुल्क जाँच

Share

गढ़वा: ज्ञान निकेतन विद्यालय के प्रांगण में जायंट्स क्लब एवं डॉ केशरी हेल्थी हार्ट केयर, गुरुग्राम के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क ह्रदय रोग शिविर का आयोजन किया गया. रविवार सुबह की आरंभिक बारिश के बावजूद भी लोगों ने बढ़ चढ़ कर शिविर में भाग लिया एवं गढ़वा जिले के साथ साथ निकटवर्ती छत्तीसगढ़ राज्य के रामानुजगंज एवं बलरामपुर उत्तर प्रदेश के विंढमगंज एवं रेणुकूट तथा बिहार के सासाराम एवं डिहरी जिले के लगभग 60 मरीजों की निःशुल्क जांच की गयी. 25 से अधिक मरीजों में विभिन्न ह्रदय रोगों की पहचान की गयी. 6 मरीजों को ओपन हार्ट सर्जरी की सलाह दी गयी जिसमे तीन शिशु भी शामिल हैं. कुछ अन्य रोगियों को हार्ट से संबंधित विशिस्ट जांचों की सलाह दी गयी. इसी क्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ हार्ट सर्जन डॉ विकास केशरी ने बताया की आज के शिविर में भी जन्मजात ह्रदय रोग से ग्रसित एक ऐसी बालिका पायी गयी जिसकी ह्रदय अवस्था उपचार में हुए विलम्ब के कारण अत्यधिक जटिल एवं असाध्य हो गयी है. इस पर क्षोभ व्यक्त करते हुए डॉ केशरी ने बताया कि कई जन्मजात रोगों के उपचार में विलम्ब करने से कई बार ये रोग असाध्य हो जाते हैं एवं उनका उपचार संभव नहीं होता, अब शहर के अंदर ही ह्रदय रोगों की पहचान के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध हैं इसलिए उपचार में विलंब बिलकुल स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने सभी नागरिकों से ह्रदय रोगों की शंका होने पर अविलंब उसकी जांच एवं समुचित उपचार करवाने की अपील की. इस सन्दर्भ में जायंट्स क्लब के सहयोग से ही अगले माह के तीसरे रविवार 20 नवम्बर को को पुनः शिविर का आयोजन किया जाएगा. डॉ केशरी ने पुनः जिले के गरीब मरीज़ों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा की 20 वर्ष की आयु तक के रोगियों को ओपन हार्ट सर्जरी की आवश्यकता पड़ने पर कुछ अन्य संस्थाओं की मदद से आर्थिक सहायता दिलवाने हेतु वह एवं अस्पताल प्रशाशन प्रतिबद्ध है. अन्य रोगियों के लिए भी न्यूनतम संभव शुल्क पर ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इस मौके पर जायंट्स क्लब के गणमान्य सदस्य उपलब्ध थे एवं उन्होंने डॉ विकास को पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित करते हुए जिले के प्रति उनकी सेवाओं के लिए आभार प्रकट किया.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!