Advertisement

भवनाथपुर: सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह कार्यक्रम शुभारंभ

Share



भवनाथपुर। डीएवी विद्यालय भवनाथपुर में केंद्र सरकार के दिशानुसार क्रिया कलाप के इंचार्ज अरुण कुमार सिंह एवं संजय राय भट्ट के मार्गदर्शन में सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम सात दिनों तक चलाया जाएगा। जिसके तहत भाषण, गीत संगीत, कला प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक और सद्भावना रैली जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह की शुरुआत करते हुए प्राचार्य राकेश सिन्हा ने कहा कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना। इसलिए अपने धर्म के बताए हुए मार्ग पर चले और दूसरे धर्म का सम्मान करें। शिक्षक बी बी शाहू ने कहा कि हम सभी को राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखना हमारा धर्म है। ए के वर्मा ने बच्चों को आपस में मिल जुलकर रहने की सलाह दी। जे एस तिवारी ने सभी धर्म के लोगों को मिलजुलकर रहने की बात कही।
प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि हमें सर्वे भवन्तु सुखिन के सिद्धांत पर चलना चाहिए । सभी अपने अपने धर्म को मानें और सभी का एक धर्म है और वह है राष्ट्र धर्म।
शिक्षक विभूति भूषण साहू, ए के वर्मा, जे एस तिवारी, प्रवीण पाण्डेय ने भी अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक ओ पी सिंह ने दिया। Esमौके पर शिक्षक सूरज सिंह, शौकत अली, पी के वर्मा, गणेश त्रिवेदी, रहमान खलील, सुमंत धर दुबे, विजय शंकर दुबे, धनंजय मिश्रा, अजीत कुमार और समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!