Advertisement

बिशुनपुरा । गढ़वा । बाइक दुर्घटना में पातो निवासी रंजन कोरवा का सोमवार को रांची रिम्स ले जाने के क्रम में मौत

Share



बिशुनपुरा । गढ़वा । भवनाथपुर टाऊनशिप रोड में दुलहर पुल के समीप रविवार की शाम में हुए बाइक दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए थे। घायलों में टाऊनशिप निवासी मंतेश मुंडा, बिशुनपुरा के पातो निवासी जितेन्द्र बैठा, रंजन कोरवा का नाम शामिल है। घायल मंतेश मुंडा ने बताया कि टाऊनशिप से दुलहर अपने घर जा रहे थे। पुल के समीप पीछे से आ रहे बाइक ने कुत्ता दौड़ जाने के कारण अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया। तीनो घायलों को स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस के माध्यम से समुदायिक स्वास्थ केंद्र भवनाथपुर पहुचाया।

जहाँ सीएचओ कमल सैनी ने प्राथमिक उपचार के बाद रंजन कोरवा और जितेन्द्र बैठा की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल”भेजा गया.वहीं सदर अस्पताल पहुंचे रंजन कोरवा का गंभीर स्थिति देख रांची रिम्स रेफर किया गया,रिम्स ले जाने के क्रम में रांची पहुंच रिम्स से पहले ही मौत हो गई,वही परिजनों ने बताया कि जितेंद्र बैठा का इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में चल रहा है.उसका भी हालत कुछ ठीक नहीं है,वही रंजन कोरवा का शव गांव पहुंचते ही गांव में मातम छा गया गया. वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. वहीं मृतक का अंतिम संस्कार कठघरवा नाला में कर दिया गया.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!