Advertisement

विशुनपुरा । सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सखी मंडल महिलाओं को मिला 15 लाख का चेक

Share




विशुनपुरा । गढ़वा । प्रखंड के सदर पंचायत विशुनपुरा में सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नोडल पदाधिकारी ,बीडीओ हीरक मन्ना केरकट्टा, सीओ निधि रजवार, गढ़वा एनडीसी विकास कुमार सिंह, बीपीएम मोनिका दोड्राय, जिला परिषद सदस्य शभु राम चन्द्रवंशी, प्रमुख दीपा कुमारी, मुखिया प्रमिला देवी, की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पंचायत भर के लोगों ने भाग लिया ।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई । मनरेगा, भू राजस्व, 15वां बीत, कल्याण, पशुपालन, चिकित्सा ,पीएम आवास ,अंचल पेंशन ,बाल विकास,खादपुर्ति ,पीएचडी इत्यादि विभागों के अलग-अलग लगे विभागवार स्टालों में उनके द्वारा आवेदन जमा किया गया । वहीं कई आवेदकों के आवेदन को पदाधिकारियों के द्वारा ऑन द स्पोर्ट समाधान भी कर दिया गया।




वहीं जेएसएलपीएस की तरफ से सखी बहनों को 15 लाख का चेक वितरण किया गया। जन वितरण प्रणाली की दुकान में धोती साड़ी योजना से अब तक वंचित रहे कई पीडीएस लाभुकों को धोती, लूंगी और साड़ी का वस्त्र सौंपा गया ।शिविर में लगे स्टालों में सबसे ज्यादा भीड़ बाल विकास विभाग की ओर से लगाए गए स्टॉल के अलावा मनरेगा के स्टालों पर देखा गया । मौके पर सीडीपीओ रीना देवी, सीआरपी महेंद्र गुप्ता, बीपीओ मनोज कुमार, बीसीओ नागेंद्र कुमार, पंचायती राज कोर्डिनेटर सुबोध राम सहित सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!