Advertisement

नेशनल बिहार टीम चयन ट्रायल को लेकर मुंगेर में की जा रही तैयारी

Share

मुंगेर: खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू द्वारा मुंगेर को राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु बिहार स्टेट बालक एवं बालिका खो-खो टीम चयन ट्रायल आयोजित करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इंडोर स्टेडियम खो-खो ग्राउंड की इसको लेकर साफ़ सफाई की जा रही है , साथ ही इस आयोजन को सफल बनाने हेतु आज मुंगेर जिला खो-खो संघ के सचिव हरिमोहन सिंह के नेतृत्व में मीटिंग भी आयोजित की गई । सभी टीम के मेंबरों को अलग -अलग जिम्मेवारी सौंपी गई। ज्ञात हो कि इस नेशनल खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रदेश टीम के चयन ट्रायल के सफल आयोजन हेतु मुंगेर जिला खो-खो संघ के सेक्रेट्री व स्पोर्ट्स प्रमोटर हरिमोहन सिंह को इंचार्ज बनाया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी 29 अक्टूबर से 2 नवंबर 2022 तक महाराष्ट्र के फलतन जिला सहारा में आयोजित 32 वीं सब जूनियर नेशनल खो- खो चैंपियनशिप 2022 एवं दिनांक दिनांक 20 से 24 नवंबर 2022 तक महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली 55 वीं सीनियर नेशनल खो -खो चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार राज्य सब जूनियर बालक एवं बालिका टीम तथा बिहार स्टेट सीनियर पुरुष वर्ग खो-खो टीम का चयन ट्रायल प्रतियोगिता क्रमशः 16 अक्टूबर 2022 एवं 22 अक्टूबर 2022 को खो -खो एसोसिएशन ऑफ बिहार एवं मुंगेर जिला खो-खो संघ के संयुक्त तत्वाधान में इंडोर स्टेडियम मुंगेर के बाहरी परिसर स्थित खो-खो ग्राउंड पर पहली बार होने जा रहा है। मुंगेर जिला को पहली बार इसकी जिम्मेवारी मिली है , इसके लिए मैं खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू एवं सभी वरीय गणमान्य पदाधिकारीगण का आभार प्रकट करता हूं। ये हम सभी जिला के खो-खो खिलाड़ियों एवं खो-खो प्रेमियों के लिए गर्व की बात है। दो राष्ट्रीय प्रतियोगिता के चयन हेतु मुंगेर को बड़ी जिम्मेवारी मिलने पर खो- खो खिलाड़ियों एवं खो-खो प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है। साथ ही जिला के सामाजिक, प्रशासनिक अधिकारियों ने हरिमोहन सिंह को बधाई दी।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!