मुंगेर: परिवार विकास अभियान का सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। सोमवार को सिविल सर्जन डॉ पीएम सहाय ने परिवार नियोजन की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर मिशन परिवार विकास अभियान का शुभारंभ किया। ज्ञात हो कि दिनांक 5.9.22 से 11.9.22 तक दम्पत्ति संपर्क पखवाडा परिवार नियोजन करवाने हेतु जागरूक किया जा चुका है। दिनांक : 12.9.22 से 24.9.22 तक बन्ध्याकरण सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाना है। इस अभियान के दौरान सभी संस्थानों में परिवार नियोजन का स्टॉल एवं मेला का आयोजन किया जाना है। जिला पदाधिकारी नवीन कुमार के कुशल नेतृत्व में जुलाई 2022 के पखवारे में मुंगेर जिला महिला वंध्याकारण एवं आईयूसीडी की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस पखवारे के लिए जिला पदाधिकारी नवीन कुमार द्वारा प्रोत्साहन हेतु घोषणा की गई है कि जिस आशा के द्वारा उनके अधीन आने वाले 2 या 2 से अधिक बच्चे का सभी योग्य दंपत्तियों का वंध्याकारण करवा देती है । उन्हें 5000 की राशि अलग से प्रदान की जागेगी। उदघाटन कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला महामारी रोग विशेषज्ञ , जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, एएनएम स्कूल की छात्रायें, आशा फैसिलिटेटर, शहरी आशा सम्मिलित हुए।