गढ़वा: मां दुर्गा पूजा समिति नवादा की बैठक संपन्न
पूजा पंडाल एवं भव्य मूर्ति निर्माण कराने का लिया गया निर्णय
पूजा समिति के अध्यक्ष बने गोविंद जयसवाल
गढ़वा: जिला मुख्यालय स्थित नवादा गांव में मां दुर्गा पूजा समिति नवादा के सक्रिय सदस्यों का बैठक में अजीत जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई.बैठक में सर्वसम्मति से मां दुर्गा पूजा समिति नवादा के अध्यक्ष गोविंद जयसवाल को नियुक्त किया गया.उपाध्यक्ष प्रमोद जायसवाल सह पुजारी, कोषाध्यक्ष रजनीश जायसवाल, उप कोषाध्यक्ष अंकित जयसवाल, सचिव पुनीत जयसवाल, उपसचिव अभिमन्यु प्रजापति,मीडिया प्रभारी विकास जयसवाल, संरक्षक अजीत प्रसाद,नागेंद्र विश्वकर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्यों में अकाश जयसवाल, संजीव, सुनील, सुधीर विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, लड्डू विश्वकर्मा, शशि कुमार,संजीत जयसवाल, आकाश विश्वकर्मा,बिहान शर्मा का नाम शामिल है.बैठक में निर्णय लिया गया कि मां दुर्गा पूजा समिति नवादा इस वर्ष भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराएगी एवं मां दुर्गा की प्रतिमा निर्माण कर पूजा करेगी.मौके पर अध्यक्ष गोविंद जयसवाल ने कहा कि दो साल करोना काल के दौरान दुर्गा पूजा भव्य तरीके से नहीं हो पाया था परंतु मां दुर्गा के हम सभी पर आशीर्वाद और दया से इस वर्ष दुर्गा पूजा भव्य मनाने. जिसे लेकर भक्तजनों में काफी हर्षोल्लास है और दुर्गा पूजा भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इस मौके पर बिहान शर्मा, पंकज विश्वकर्मा, रंजन जयसवाल, सुधीर विश्वकर्मा,सुनील कुमार,अनिकेत जयसवाल, पिंटू कुमार, कुणाल कुमार, राजू विश्वकर्मा,उपाध्याय विश्वकर्मा,आकाश विश्वकर्मा, सुधांशु जयसवाल, वीरेंद्र राम, दीपक जयसवाल, बृजेश जयसवाल, धर्मेंद्र प्रजापति,राजा कुमार और ग्रामीण लोग उपस्थित थे.