गढ़वा: फर्जी हस्ताक्षर कर अल्पसंख्यक स्कूल खोल कर आदिवासियों का जमीन लूटना चाहती है प्रशासन:- पूर्व विधायक
आदिवासियों के जमीन में बन रहे अल्पसंख्यक स्कूल को रोकने के लिए डीडीसी से मिले भाजपा के पूर्व विधायक
अतुल धर दुबे
गढ़वा:- सदर प्रखंड के फरटिया पंचायत के उरांव टोला में प्रस्तावित अल्पसंख्यक स्कूल खोलने के प्रस्ताव का आदिवासी समुदाय के लोगों ने विरोध किया है जसके समर्थन में उतरे गढ़वा के पूर्व भाजपा विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी ने आज गढ़वा डीडीसी से मिलकर आदिवासी जमीन में बन रहे अल्पसंख्यक स्कूल को दूसरे जगह बनाने की बात कही अधिकारियों से मिलकर पूर्व विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा की ये जो जमीन है गैरमजरूआ जमीन है सभी जमीन को छोड़कर जिला प्रशासन आदिम जनजाति के जमीन को ही क्यों अपनाना चाह रही है.
उन्होंने कहा कि पहले ही डेंटल कॉलेज बनाने के नाम पर कई एकड़ जमीन उनका लूट गया है लोगों ने कहा कि खाता संख्या 160 और प्लॉट संख्या 700 मैं अधिकाश उरांव और चौधरी का जमीन है उक्त जमीन से ही उराव और चौधरी दोनों का परिवार चलता है उन्होंने बताया कि किसी का एक डिसमिल किसी का 2 डिसमिल हिस्से पर जमीन मिला हुआ है उन्होंने बताया कि वर्षों से उनके दादा परदादा उप जमीन पर खेती बाड़ी करते आ रहे हैं 1980 में की गई सर्वे में उक्त जमीन को उनके परदादा के नाम भी किया गया पर आज अचानक एक साजिश के तहत अल्पसंख्यकों के बच्चों को पढ़ने के लिए यहां स्कूल खोलना बहुत बड़ी साजिश है उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अमीरों की जमीन छोड़कर गरीबों की जमीन हड़पना चाहती है कई ऐसे उरांव और चौधरी परिवार हैं जिनका परिवार इस जमीन से ही चलता है और आने वाले दिन में इसी में घर बनाकर जीवन बसर कर सकते हैं क्योंकि इसके अलावा उनके पास और कोई जमीन नहीं है इसे हर हाल में नही बनने दिया जाएगा और साथ ही अधिकारियों पर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर करने का आरोप भी लगाया और कई अंचल अधिकारियों को चेतावनी देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही ।
बाइट:- पूर्व विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी भाजपा