रमना: रौनियार वैश्य परिवार जिला कमिटी के संरक्षक की माँ का निधन, शोक
रमना
गढ़वा रौनियार वैश्य परिवार जिला कमिटी के संरक्षक नन्द कुमार गुप्ता की 85 वर्षीय मां श्यामा देवी का निधन हो गया.जिनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को कर दिया गया.इस निधन के बाद जिला अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद गुप्ता ने कहा की रौनियार वैश्य परिवार के साथ-साथ अन्य समाज के लिए भी अपूर्णीय क्षति है. रौनियार समाज के उत्थान में उनकी अभूतपूर्व योगदान रहा है.उनके निधन से पूरे रौनियार समाज के साथ पूरे गढ़वा के वासियों एवं पूरा गढ़वा क्षेत्र शोक मग्न है.इस दुख की घड़ी में पूरा गढ़वा जिला रौनियार वैश्य समाज नन्द कुमार गुप्ता परिवार के साथ है.नगर अध्यक्ष हीरा प्रसाद गुप्ता ने कहा की अभिभावक के रूप में हमेशा परिवार व समाज का सेवा करने का कार्य की है जिसे भुलाया नही जा सकता.इनके निधन से पूरा समाज मर्माहत है.इसके साथ ही पर दुख जताने वाले में उपाध्यक्ष अशोक प्रसाद गुप्ता, जिला सचिव उदय प्रसाद,संगठन मंत्री दामोदर प्रसाद गुप्ता,उपकार प्रसाद,दीपक गुप्ता, वेंकटेश प्रसाद,मुन्ना प्रसाद,संजय प्रसाद,गौरी शंकर प्रसाद, ओम प्रकाश गुप्ता,दिनेश गुप्ता,उमेश प्रसाद,महेंद्र प्रसाद गुप्ता,कृष्णा प्रसाद सहित अन्य लोगो का नाम सामिल है.