Advertisement

गढ़वा: 2024 तक गढ़वा की सभी सड़के बनेगीं बेहतर : मंत्री

Share


140 करोड़ की लागत से बनेगा डबल लेन मेराल-बाना-डंडई-अंबाखोरेया पथ

छत्तीसगढ़ व पर्यटन स्थल सुखलदरी की दूरी होगी काफी कम,जर्जर सड़क से मिलेगी मुक्ति।

निविदा का हुआ निष्पादन, शीघ्र प्रारंभ होगा

अतुलधर दुबे



गढ़वा : जिले का अति महत्वपूर्ण मेराल -बाना-अंबाखोरेया पथ का निर्माण करीब 140 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। इस पथ के निर्माण से छत्तीसगढ़ एवं जिले के धुरकी प्रखंड स्थित सुखलदरी पर्यटन स्थल की दूरी काफी कम हो जाएगी। इसके निविदा निष्पादन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
जानकारी देते हुए गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि एनएच 75 मेराल से भागोडीह, बाना,हसनदाग, डंडई, कदवा होते हुए अंबाखोरेया तक करीब 37 किलोमीटर इस सड़क का निर्माण किया जाएगा। फिलहाल सिंगल लेन होने, अत्यधिक ट्रैफिक एवं काफी जर्जर होने की वजह से इस सड़क पर आए दिन दुर्घटना होते रहती है। जिससे जानमाल का अधिक नुकसान होता है। करीब 140 करोड़ रुपए की लागत से पथ निर्माण विभाग की ओर से सात मीटर चौड़ी इस सड़क का निर्माण किया जाएगा। जिससे सुगमता पूर्वक आवागमन होगा एवं जान माल के नुकसान का भी खतरा कम होगा। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि यह सड़क गढ़वा अनुमंडल से श्री बंशीधर नगर अनुमंडल को जोड़ेगा। इस सड़क से कई सुदूरवर्ती गांव एवं प्रखंड जुड़ेंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ जाने के लिए प्रस्तावित बालचौरा पुल होते हुए छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला को यह सड़क जोड़ेगा। जो भविष्य में एक कॉरिडोर के रूप में छत्तीसगढ़ की दूरी कम करने के रूप में उपयोगी होगा। यह सड़क आदिवासी बहुल एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से होकर गुजरता है। इससे नक्सल समस्या से निजात दिलाने में भी सहायता मिलेगी। इस सड़क के निर्माण से बहुत बड़ी आबादी लाभान्वित होगी। साथ ही पर्यटकों को भी आवागमन की बेहतर सुविधा प्रदान होगी। निविदा के सभी अवरोधों को दूर करते हुए निष्पादन कर दिया गया है। लोगों को जल्द ही जर्जर सड़क से मुक्ति मिलेगी। मेराल एवं डंडई प्रखंड के लोगों के लिए यह नया साल का बड़ा उपहार है। उन्होंने कहा कि इस सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई थी। क्षेत्र के ग्रामीणों की ओर से लंबे समय से इस सड़क के निर्माण की मांग की जा रही थी। सड़क की उपयोगिता को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर इसका निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2024 तक गढ़वा की सभी ग्रामीण एवं अन्य पीडब्ल्यूडी सड़कों का बेहतर निर्माण कराया जा सके इसके लिए मैं लगातार प्रयासरत हैं। सड़कों की उपयोगिता को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनका निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गढ़वा के सभी ग्रामीण एवं अन्य सड़कों की को सूचीबद्ध कर निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा रहा है। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधि ने क्षेत्र को काफी उपेक्षित रखा था। परंतु अब गढ़वा की स्थिति काफी तेजी से बदल रही है। यहां हर रोज विकास का नया आयाम गढ़ा जा रहा है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!