Advertisement

भवनाथपुर: 20 वीं सात दिवसीय निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन

Share

भवनाथपुर : सेल भवनाथपुर तुलसीदामर डोलोमाइट खदान समूह के सीएसआर विभाग के द्वारा माइंस अस्पताल के तत्वाधान में गुरुवार को 20 वीं सात दिवसीय निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। गुरुवार को इसका शुभारंभ सेल महाप्रबंधक मनोज कुमार व माइंस अस्पताल के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी विजय कुमार ने राम संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर सेल जीएम मनोज कुमार ने कहा कि गरीब असहाय लोगो की आँखो की रौशनी लौटाना पूण्य का कार्य है। कहा कि जब तक भवनाथपुर सेल में रहेगा, यहाँ के लोगो के अपेक्षित सहयोग से प्रति वर्ष निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाई जायेगी। कहा कि निःशुल्क ऑपरेशन शिविर में अभी तक करीब 19 हजार लोगो का सफल ऑपरेशन हो चूका है। उन्होंने मरीजो तथा उनके साथ पहुंचे परिजनों को धैर्य के साथ इस ऑपरेशन शिविर को सफल बनाने में सहभागिता निभाने की बात कही। वहीँ माइंस अस्पताल के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय राम ने कहा कि सीएसआर के तहत सेल के माइंस अस्पताल में यह 20 वीं निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन आयोजित की जा रही है, इस शिविर की विशेषता रही है, कि अभी तक जितने भी मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ वह सभी शत प्रतिशत सफल हुआ है। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन के साथ साथ स्थानीय समाजसेवियों, क्लबो के सदस्यों द्वारा मरीजो की बेहतर देखभाल का भी ध्यान ररखा जाता है। उन्होंने कहा कि शिविर में प्रत्येक वर्ष छः सौ से अधिक वृद्ध महिला पुरुषो का निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेश किया जाता है, और इस बार भी छः सौ हो या एक हजार मरीज सभी का ऑपरेशन करने का लक्ष्य है। कार्यक्रम का संचालन अस्पताल के अनिला मिंज व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. एसजे कुल्लू ने की। खान अस्पताल में आयोजित निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में मरीजो का सफल ऑपरेशन साईं नेत्र मंदिर आई हॉस्पीटल कटक (उड़ीसा) के अनुभवी चिकित्सको की टीम द्वारा की जायेगी।

इस मौके पर सीआईएसएफ के सहायक समादेष्टा मधुसूधन माहेश्वरी, राजेश कुमार, श्यामल गांगुली, बी. माहवार, अस्पताल कर्मी मुकेश दूबे, संपूर्णानंद मिश्रा, सरोज कुमारी, ओमप्रसुन, दिलीप बैठा, साईं नेत्र मंदिर कटक के चिकित्सक डॉ. मेघाज्योति पात्रा, प्रशांत, निरंजन सामंत रॉय, संजीव माहापात्रा, निरंजन सेठी आदि उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!