भवनाथपुर: एफसीआई गोदाम निर्माण कार्य में किया जा रहा है अनियमितता : झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन

भवनाथपुर: झामुमो भवनाथपुर प्रखण्ड अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य चन्दन कुमार ठाकुर ने प्रखण्ड परिसर में भवन प्रमंडल विभाग के द्वारा निर्माण कराए जा रहे एफसीआइ गोदाम निर्माण कार्य का झामुमो प्रखण्ड कमिटी के सदस्यों के साथ दौरा कर निर्माण कार्य का जायजा लिया। निर्माणाधीन स्थल पर झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष ने पाया कि निर्माण कार्य में लगाया जा रहा इंट एवं छरी गुनवकता पूर्ण नहीं है। हांथ में ईंट लेकर दबाने पर धूल हो जा रहा है। स्थल पर निर्माण कार्य में लगाए जाने वाले छरि गुंवकता विहीन एवं अंसाईं है।झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन ने स्थल से ही विभागीय जेई को दूरभाष से बात कर कार्य में सुधार कराने को कहा। इस संबंध में झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की सरकार में सरकारी कार्य में अनियमितता बर्दास्त नहीं की जाएगी। उपरोक्त कार्य में सुधार नहीं होने पर मामले कि शिकायत मुख्यमंत्री,पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री,विभागीय मंत्री, उपायुक्त गढ़वा एवं विभागीय कार्यपालक अभियंता को लिखित रूप से करेंगे। मौके पर झामुमो प्रखण्ड कमिटी के उमेश विश्वकर्मा, किसुंदेव राउत, राजकुमार मेहता , अकबर अंसारी,ओमप्रकाश चौबे मौजूद थें।